युवक के शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है. वह बुधवार को अपनी स्कूटी से ड्यूटी करने बीके स्टील प्लांट जा रहे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उपेन कालिंदी बुधवार की शाम को स्कूटी से घर से निकला था. उसी दौरान पीछे से आ रही कोई अज्ञात बड़ी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटना की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर मौजूद गम्हरिया पुलिस ने हाइवे एंबुलेंस की मदद से घायल को एमजीएम अस्पताल भिजवाया, जहां एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग एमजीएम पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली. शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा.