हालांकि झारखंड के कुछ डाक मंडल में महिला डाकिया कार्यरत है. सिंहभूम डाक मंडल के वरिष्ठ डाकपाल ने बताया कि डोरंडा में 5 महिला डाकिया कार्यरत हैं. सिंहभूम मंडल में ग्रुप डी में अगर कुछ महिलाअों की बहाली हुई भी तो उन्हें एमटीएस समेत कई अन्य पदों पर बहाल किया गया. इसी में पिछले साल बहाल हुई गुड़िया कुमारी गुप्ता की नाम शामिल है. गुड़िया सिंहभूम में पदस्थापित हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
सिंहभूम में बहाल होगी महिला डाकिया
जमशेदपुर : आने वाले दिनों में सिंहभूम मंडल में महिला डाकिया की बहाली होगी. इसके लिए उम्मीदवार को पहले जीडीएस की परीक्षा पास करनी होगी. सिंहभूम मंडल में अब तक महिला डाकिया की बहाली नहीं हुई है. हालांकि झारखंड के कुछ डाक मंडल में महिला डाकिया कार्यरत है. सिंहभूम डाक मंडल के वरिष्ठ डाकपाल ने […]
जमशेदपुर : आने वाले दिनों में सिंहभूम मंडल में महिला डाकिया की बहाली होगी. इसके लिए उम्मीदवार को पहले जीडीएस की परीक्षा पास करनी होगी. सिंहभूम मंडल में अब तक महिला डाकिया की बहाली नहीं हुई है.
तीन सप्ताह बीते, नहीं मिला गंगा जल
सरकार की अोर से डाकघरों में गंगा जल बेचने की शुरुआत की गयी. बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर में भी इसे बेचने की घोषणा की गयी थी, लेकिन सावन की तीन सोमवारी बीत जाने के बाद भी यहां स्टॉक नहीं मिल पाया है. दो दिन में रांची से स्टॉक मिल जाने की उम्मीद जतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement