जमशेदपुर : गाैरी शंकर राेड गुरुद्वारा के सचिव कुलदीप सिंह मिंटू ने कहा कि जिस गुरुद्वारा कमेटी से वर्षों पहले सरदार शैलेंद्र सिंह काे बर्खास्त कर दिया गया है, वे वहां के सदस्य भी नहीं हैं, ऐसे में वे प्रधान कैसे बन सकते हैं. गुरुवार काे गाैरी शंकर राेड गुरुद्वारा में आठवें गुरु श्री हरकिशन जी का प्रकाशाेत्सव मनाया गया था,
इस दाैरान वहां काेई चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी. शुक्रवार काे अखबाराें के माध्यम से जब लाेगाें काे जानकारी मिली ताे उन्हाेंने इस पर एतराज जताया आैर गुरुद्वारा आैर स्कूल के कार्यालय में तालाबंदी कर दी. कुलदीप सिंह ने बताया कि 24 जुलाई काे उन्हाेंने एसडीआे काे इसकी लिखित जानकारी दे दी थी कि गुरुद्वारा में फिर से विवाद उत्पन्न किया जा रहा है. उन्हाेंने बताया कि गाैरी शंकर राेड गुरुद्वारा कमेटी के संविधान में उल्लेख है कि जाे व्यक्ति या उसके परिवार का सदस्य स्टेशन राेड गुरुद्वारा कमेटी का सदस्य हाेगा,
वह गाैरी शंकर राेड गुरुद्वारा का सदस्य नहीं हाे सकता है. सरदार शैलेंद्र सिंह स्टेशन राेड गुरुद्वारा के सदस्य हैं. इस मामले में हाईकाेर्ट का भी आदेश है कि सचिव द्वारा बनायी गयी लिस्ट के आधार पर ही आगे की सदस्यता-चुनावी प्रक्रिया काे पूरा किया जायेगा.