जमशेदपुर : झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल काे आश्वासन दिया गया है कि यूसिल द्वारा सीएसआर के तहत केरुवाडुंगरी में गांव में बनायी जानेवाली जलमीनार का काम जल्द शुरू किया दिया जायेगा.
Advertisement
केरुवाडुंगरी जलमीनार का काम जल्द होगा शुरू
जमशेदपुर : झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल काे आश्वासन दिया गया है कि यूसिल द्वारा सीएसआर के तहत केरुवाडुंगरी में गांव में बनायी जानेवाली जलमीनार का काम जल्द शुरू किया दिया जायेगा. रामदास साेरेन ने बताय कि उक्त गांव में ग्राम सभा का आयाेजन कर निर्माण काे मंजूरी […]
रामदास साेरेन ने बताय कि उक्त गांव में ग्राम सभा का आयाेजन कर निर्माण काे मंजूरी प्रदान की गयी है. इसके बाद सीआे ने उस स्थान की जांच कर एनआेसी प्रदान की.
रामदास साेरेन ने गिद्दी झाेपड़ी मामले की जांच की प्रगति के बारे में उपायुक्त से पूछा. श्री साेरेन ने बताया कि जिला प्रशासन गिद्दी झाेपड़ी मामले में तीन बिंदुआें पर जांच करा रहा है. ग्राम सभा के दाैरान जिन 70 लाेगाें ने हस्ताक्षर किये, वे सही हैं नहीं. जिस स्थान पर निर्माण हाे रहा है, वह पूजा स्थल है या नहीं, अगर पूजा स्थल है ताे उसका विकल्प निकालेंगे. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय महासचिव माेहन कर्मकार, लालटू महताे, प्रमाेद लाल, कालू गाेराई, राज लकड़ा, सागेन पूर्ति, माेहम्मद समद, बाल्ही मार्डी, गुरमीत सिंह गिल, सविता सिंह समेत अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement