14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोमोशन के लिए यूनियन पदाधिकारियों का घेराव

जमशेदपुरः प्रोमोशन दिये जाने की मांग को लेकर टाटा स्टील की कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) के जूनियर एसोसिएट्स ने मंगलवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों का घेराव किया. कर्मचारी सीआरएम के कमेटी मेंबर नितेश राज के साथ यूनियन कार्यालय पहुंचे. उन्होंने संबंधित विभाग देखने वाले कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद और उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव का […]

जमशेदपुरः प्रोमोशन दिये जाने की मांग को लेकर टाटा स्टील की कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) के जूनियर एसोसिएट्स ने मंगलवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों का घेराव किया.

कर्मचारी सीआरएम के कमेटी मेंबर नितेश राज के साथ यूनियन कार्यालय पहुंचे. उन्होंने संबंधित विभाग देखने वाले कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद और उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव का घेराव किया. जूनियर एसोसिएट्स ने कहा कि ढाई साल से भी अधिक समय से जूनियर एसोसिएट्स का प्रोमोशन नहीं हुआ है और न ही कोई वैकेंसी निकाली गयी है. सुबोध श्रीवास्तव और आर रवि प्रसाद ने उन्हें आश्वासन दिया कि 24 मई को चीफ व कमेटी मेंबरों की बैठक में यह मुद्दा उठाया जायेगा. जूनियर एसोसिएट्स से एसोसिएट्स के पद पर सबको प्रोमोशन दिलाने का आश्वासन दिया गया. सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि कई कोर्स करने के बावजूद कई कर्मचारी 10 साल से एक ही स्थान पर हैं. उनके मामले का निबटारा किया जायेगा. यूनियन पहुंचने वालों में पीएस राव, राजेश मुखी, नरेंद्र सिंह, दीपक प्रसाद, एचएन सिंह, सुजीत कुमार सिंह, विश्वजीत दत्ता, शुभेंदू भौमिक आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें