14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन: शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा, तीन पर प्राथमिकी, तीन से लेकर 12 हजार तक वसूले

जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में अवैध रूप से वसूली करने वाले तीन दलालों का पता चला है. जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर शकील अनवर मेंहदी की शिकायत पर तीनों लोगों के विरूद्ध दो अलग-अलग थानाें में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपियों में मनीफीट निवासी केके सिंह, बारीडीह बस्ती नागाडुंगरी […]

जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में अवैध रूप से वसूली करने वाले तीन दलालों का पता चला है. जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर शकील अनवर मेंहदी की शिकायत पर तीनों लोगों के विरूद्ध दो अलग-अलग थानाें में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपियों में मनीफीट निवासी केके सिंह, बारीडीह बस्ती नागाडुंगरी निवासी प्रभाकर मिश्रा के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है जबकि लॉगटम बस्ती निवासी मिठू खां के खिलाफ बर्मामाइंस थाना में एफआइआर दर्ज किया गया है.

ऐसे काम करता था रैकेट

जमशेदपुर अक्षेस के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए मनीफीट, लॉगटम बस्ती, बारीडीह समेत आस-पास की बस्तियों में दलाल का संगठित नेटवर्क काम कर रहा है. पहले अलग-अलग लोग बस्ती-बस्ती में घूमकर शौचालय निर्माण के लिए सरकार की योजना की जानकारी देते थे. फिर 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक फॉर्म भरवाने के नाम पर वसूले जाते थे. इसके बाद शौचालय निर्माण के लिए तीन हजार से लेकर 12 हजार तक वसूली गिरोह के सदस्य करते थे.

एडवांस में पैसा वसूली : शौचालय निर्माण करवाने के लिए दलाल अक्षेस के बाबू अौर विशेष पदाधिकारी के नाम पर एडवांस में पूरे पैसे वसूल लेता था. ये लोग बस्ती में फॉर्म देने से लेकर जमा करने से लेकर पहली किस्त की राशि का चेक भी देता था. इससे बस्ती में साख बनती व दूसरे लोग उसके जाल में फंसते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें