Advertisement
शराब व्यवसायी बिल्लू के घर से मिले एक करोड़ रुपये नकद, कई दस्तावेज भी मिले
20 कराेड़ से अधिक काले काराेबार का खुलासा जमशेदपुर : शहर के राज सिडिंकेट शराब कारोबारियों के आठ ठिकानाें पर आयकर विभाग द्वारा की छापामारी में 20 कराेड़ से अधिक के काले काराेबार का पता चला है. छापेमारी में आयकर विभाग ने एक कराेड़ से अधिक की नगदी बरामद की है. छापेमारी के दाैरान काफी […]
20 कराेड़ से अधिक काले काराेबार का खुलासा
जमशेदपुर : शहर के राज सिडिंकेट शराब कारोबारियों के आठ ठिकानाें पर आयकर विभाग द्वारा की छापामारी में 20 कराेड़ से अधिक के काले काराेबार का पता चला है. छापेमारी में आयकर विभाग ने एक कराेड़ से अधिक की नगदी बरामद की है. छापेमारी के दाैरान काफी मात्रा में अवैध काराेबार के कागजात भी आयकर विभाग की टीम नेजब्त किये.
गुरुवार दिन में करीब ग्यारह बजे से लेकर शुक्रवार की रात करीब नाै बजे तक यानी 34 घंटे से अधिक चली कार्रवाई में कई ऐसी जानकारियां आयकर विभाग काे मिली है, जिससे एक दर्जन से अधिक छाेटे काराेबारियाें के साथ-साथ पैसाें का बड़ी मात्रा में इधर से उधर किया गया है.
आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब नाै बजे छापेमारी पूर्ण हुई. बरामद सभी दस्तावेजाें का सत्यापन करने के बाद एक माह के भीतर संबंधित लाेगाें के खिलाफ रिपाेर्ट समर्पित की जायेगी. इसके बाद आर्थिक दंड समेत अन्य कार्रवाई की जायेगी
विजय कुमार के अनुसार राजेंद्र भाटिया-बिल्लू भाटिया के ठिकानाें छापामारी के दाैरान एक कराेड़ रुपये नगद बरामद किये गये हैं, जबकि निपम मेहता-रमेश मेहता आैर जाेगेंद्र यादव के ठिकानाें से काफी मात्रा में कच्चे काराेबार के कागजात मिले है. विभागीय पदाधिकारियाें द्वारा की गयी अनुमानित गणना से साफ हाे गया है कि करीब 20 कराेड़ का काराेबार अवैध ढंग से कर बड़ी मात्रा में सरकारी राजस्व काे नुकसान पहुंचाया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement