10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य स्थल पर नहीं किया विरोध, थाना में प्रदर्शन

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध दूसरे दिन मंद पड़ता नजर आया. हालांकि ग्रामीणों ने योजना को पारंपरिक व्यवस्था की अनदेखी बताते हुए प्रशासन की कार्रवाई व निर्माण पर नाराजगी जतायी है. जमशेदपुर : गबेड़ा-छोटागोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना का विरोध को देखते शनिवार को जिला प्रशासन ने गिद्दीझोपड़ी डुंगरी को छावनी में […]

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध दूसरे दिन मंद पड़ता नजर आया. हालांकि ग्रामीणों ने योजना को पारंपरिक व्यवस्था की अनदेखी बताते हुए प्रशासन की कार्रवाई व निर्माण पर नाराजगी जतायी है.
जमशेदपुर : गबेड़ा-छोटागोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना का विरोध को देखते शनिवार को जिला प्रशासन ने गिद्दीझोपड़ी डुंगरी को छावनी में तब्दील कर दिया. शाम तक प्रशासनिक महकमा विरोध को लेकर पसोपेश में था. हालांकि ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध करने वाले ग्रामीण निर्माण स्थल तक नहीं पहुंचे. यहां आने वाले लोगों की वीडियोग्राफी की जा रही थी. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण स्थल पर सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीएसपी विमल कुमार, सीओ महेश्वर महतो, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार, रैफ के जवान, सशस्त्र पुलिस कर्मी तैनात थे.
प्रशासनिक कार्रवाई को बताया बर्बर, विरोध
गिदीझोपड़ी के ग्रामीणों ने जबरन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने व प्रशासन की बर्बरता पूर्ण रवैया पर विरोध दर्ज कराते हुए बागबेड़ा थाना के सामने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव की पारंपरिक व्यवस्था की अनदेखी की गयी है. गांव में किसी विकास योजना की चर्चा ग्रामसभा में होती है. समस्त ग्रामीण योजना की लाभ-हानि को देखकर उस पर अंतिम मुहर लगाती हैं, लेकिन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण में ग्रामीणों की सहमति नहीं है. उसे जबरन थोपा जा रहा. ग्रामीणों ने एक मांग पत्र थाना प्रभारी को सौंपा. थाना में करीब दो सौ की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. इससे पूर्व ग्रामीणों ने गिदीझोपड़ी में बैठक की. उसके बाद ग्रामीणों का हुजूम थाना पहुंचा.
प्रशासन के समर्थन में आये पंचायत प्रतिनिधि
बागबेड़ा सिद्दो-कान्हू मैदान स्थित लोहिया भवन मेंपार्षद किशोर यादव की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के समर्थन में बैठक की. श्री यादव ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी पर झूठा मुकदमा करना निंदनीय है. छह जून 2016 को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण को लेकर जनसुनवाई हुई थी. इसमें 98 प्रतिशत ग्रामीणों ने समर्थन दिया था.
बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 जुलाई को पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर पुलिस की सुरक्षा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण का कार्य पूरा करने की मांग करेगा. बैठक में मुखिया जमुुना हांसदा, बुधराम टोप्पो, प्रतिमा मुंडा, बाहामुनी हेंब्रम, मायावती टुडू, नीनू कुदादा, पहाड़ सिंह, रीना जरिका, अनिंमा मिंज, बबलू हेंब्रम, साकरो सोरेन, उषा रानी टेटे, धर्मेंद्र चौहान, सुनील गुप्ता, कुमाेद यादव, भावनाथ सिंह समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें