जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय समेत विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति पद के लिए 25 जनवरी को साक्षात्कार होगा. इसके लिए कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ एसएस रजी को आमंत्रण पत्र प्रेषित किया गया है.
जानकारों के अनुसार पत्र डॉ रजी को प्राप्त हो गया है, हालांकि डॉ रजी ने संबंधित सवाल पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया.
दूसरी ओर बताया जाता है कि सर्च कमेटी द्वारा राजभवन को सौंपी गयी सूची में डॉ रजी का नाम शामिल है. सूची मिलने के बाद डॉ रजी को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. डॉ एसएस रजी वर्तमान में को-ऑपरेटिव कॉलेज में जूलॉजी विभाग में प्रोफेसर हैं. इससे पूर्व वह वर्कर्स कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रह चुके हैं.