14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध नॉन बैंकिंग पर करें कार्रवाई : डीसी

जमशेदपुर : पायुक्त अमित कुमार ने एसडीअो एवं डीएसपी को आरबीआइ अौर सेबी के नियमों का उल्लंघन कर चल रही चिटफंड अौर नॉन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय सभागार में विधि व्यवस्था की मासिक बैठक की. इसमें एसएसपी अनूप टी मैथ्यू समेत प्रशासन एवं […]

जमशेदपुर : पायुक्त अमित कुमार ने एसडीअो एवं डीएसपी को आरबीआइ अौर सेबी के नियमों का उल्लंघन कर चल रही चिटफंड अौर नॉन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय सभागार में विधि व्यवस्था की मासिक बैठक की. इसमें एसएसपी अनूप टी मैथ्यू समेत प्रशासन एवं पुलिस विभाग के आला पदाधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने मापतौल विभाग के पदाधिकारी को सक्रिय रहने तथा बटखरों की अौचक जांच करने का निर्देश दिया.
प्रदूषण नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी को सक्रिय रहने की ताकीद की. ड्रग इंस्पेक्टर अौर सहायक उत्पाद आयुक्त को क्षेत्र में सक्रिय रहकर छापेमारी अौर अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. जमीन संबंधी विवादों को उपायुक्त ने अंचल स्तर पर सूचीबद्ध करते हुए 107 एवं 144 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दोनों एसडीअो को दिया. साथ ही स्थानीय गतिविधियों पर नजर रखने में सभी अंचलों में तैनात चौकीदारों की मदद लेने काे कहा. ट्रैफिक डीएसपी को सुरक्षित व सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए नियमित हेलमेट व अोवर राइडिंग की जांच करने का निर्देश डीसी ने दिया. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से चोरी रोकने के लिए अबतक की गयी कार्रवाई की समीक्षा डीसी ने की अौर बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ चोरी वाले क्षेत्र में कैंप लगा कर कनेक्शन देने का निर्देश दिया.
क्रशर-ईंट भट्ठों को बंद कर रिपोर्ट दें : उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को दलमा इको सेंसेटिव जोन में चल रहे सभी अवैध क्रशर को 15 अगस्त तक ध्वस्त कर देने का निर्देश दिया है. उन्होंने एडीएम (विधि व्यवस्था) बिंदेश्वरी तातमा को कार्रवाई की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. पिछले दिनों कोल्हान के आयुक्त ने दलमा इको सेंसेटिव जोन से 15 अगस्त तक अवैध रूप से चल रहे क्रशर एवं ईंट भट्ठों को बंद कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें