10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही खुद को कमजोर न समझें : आइजी

जमशेदपुर: पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सिपाही कभी भी अपने को कमजोर नहीं समझें. सिपाही नींव की वह ईंट है जिस पर पूरा भवन खड़ा होता है. पुलिस की ताकत फोर्स है. फोर्स में जवान ही शामिल होते है. जिस विभाग ने जवानों के महत्व को नहीं समझा, वह विभाग कभी […]

जमशेदपुर: पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सिपाही कभी भी अपने को कमजोर नहीं समझें. सिपाही नींव की वह ईंट है जिस पर पूरा भवन खड़ा होता है. पुलिस की ताकत फोर्स है. फोर्स में जवान ही शामिल होते है. जिस विभाग ने जवानों के महत्व को नहीं समझा, वह विभाग कभी नहीं चल पायेगा.

आइजी गोलमुरी पुलिस लाइन में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के चौथे महाधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस सरकार का चेहरा है. जवान संवेदनशील रहें. राज्य सरकार पुलिस विभाग के प्रति हर पल सोचती है, इसलिए जनवरी माह से लेकर अभी तक कुल सात हजार पद का सृजन किया है. साथ ही थानों व पुलिस के आधुनिकीकरण काम हो रहा.


आइजी ने नवगठित होने वाली एसोसिएशन की नयी टीम से अनुरोध किया कि वह मुख्यमंत्री से मिलें. मुख्यमंत्री के पास छह बड़े जिलाें में कुछ एकड़ जमीन उपलब्ध कराकर फ्लैट निर्माण संबंधी बातों को रखें. इसके बाद बैंक लोन व सरकारी लोन के जरिये बने फ्लैटों को पुलिस खरीदे. उन्होंने सीएम से मिलकर सेना में शहीद होने के बाद जवान को सम्मान के साथ मिलने वाली जमीन व अन्य सुविधाएं की तरह पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों को भी शहर के निकट पांच डिसमिल जमीन व अन्य सुविधाएं देने की मांग करने को कहा. समारोह को पूर्व महासचिव चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि पूरे राज्य की सुरक्षा का भार जवानों पर रहता है, लेकिन जवानों को मिलने वाली सुविधा के बारे में सरकार कुछ नहीं सोंचती है. उन्होंने सीएम के शहर पर होते हुए भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर नाराजगी जतायी. समारोह में अतिथियों के लिए अभिनंदन प्रांतीय अध्यक्ष रामाकांत उपाध्याय ने किया. महाधिवेशन को प्रातीय महामंत्री जितेंद्र हांसदा, उपाध्यक्ष रामाकांत शर्मा, राम बिनय सिंह व अकबर खान मौजूद थे. मंच का संचालन जमशेदपुर शाखा के सकेश कुमार ने किया.
सिपाही की समस्या ऊपर तक नहीं पहुंचती : एसएसपी
कार्यक्रम में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा राज्य में नक्सल की समस्या ज्यादा है. यहां पर जवानों की समस्याएं भी अधिक है. जवानों की समस्या ऊपर तक नहीं पहुंच पाती है. समस्या को सही मंच पर उठाने का एक माध्यम मेंस एसोसिएशन हैं. एसएसपी ने मेंस एसोसिशएन के पदाधिकारियों से चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने का अनुरोध किया. चुनाव में सहयोग का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि अच्छा लीडर चुने, जिससे वेलफेयर का काम बढ़िया तरीके हो.
चुनाव 14 जुलाई को, आज होगा नामांकन
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर चुनाव 14 जुलाई को गोलमुरी पुलिस लाइन में होगा. चुनाव प्रांतीय अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, चार संयुक्त मंत्री, तीन अंकेक्षक के पद के लिए होगा. 12 जुलाई को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक नामांकन होगा. 13 जुलाई को स्क्रूटनी व नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी. 14 जुलाई को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी और फिर मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें