13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोड़ाम : भतीजों ने की हत्या, जंगल में फेंका शव

बुआ की हत्या में तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल पटमदा/संवाददाता : बोड़ाम थाना क्षेत्र के आमझोर गांव निवासी पुष्पा बाला सिंह (55) को उसके भतीजे सुखेन, मधुसूदन और सुखदेव ने डायन के संदेह में बुधवार की रात गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को नीमडीह थाना के […]

बुआ की हत्या में तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
पटमदा/संवाददाता : बोड़ाम थाना क्षेत्र के आमझोर गांव निवासी पुष्पा बाला सिंह (55) को उसके भतीजे सुखेन, मधुसूदन और सुखदेव ने डायन के संदेह में बुधवार की रात गला दबा कर हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद शव को नीमडीह थाना के जड़ियावन (जोलकोचा) जंगल में फेंक दिया. बोड़ाम पुलिस ने तीनों भाइयों की निशानदेही पर शव को शनिवार की सुबह जड़ियावन जंगल से बरामद किया. साथ ही मृतका के छोटे भाई लालदेव सिंह सरदार के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में तीनों भार्इ को जेल भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक खाना पकाने के दौरान महिला की हत्या की गयी. घटना के संबंध में मृतका की छोटी भाभी तारामनी सरदार ने बताया कि छह जुलाई की रात रथ पूजा के दिन गांव के लोगों ने बताया कि मेरे घर में कुछ हादसा हुआ है. सात जुलाई को वह अपने पति लालदेव सिंह के साथ आमझोर गांव पहुंची. पुष्पा बाला सिंह के घर पर ताला लगा था. खोजबीन में कुछ पता नहीं चलने पर जानकारी उसने बोड़ाम पुलिस को दी. खोजबीन के दौरान पुलिस को पुष्पा बाला सिंह का शव जंगल में मिला.
पुलिस व ग्रामीणों के समक्ष हत्या की बात स्वीकारी
गिरफ्तार मधुसूदन, सुखेन व सुखदेव सिंह ने भरी पंचायत व पुलिस के समक्ष शनिवार को अपनी बुआ पुष्पावाला सिंह की हत्या की बात कबूल की है. तीनों भाइयों ने पुलिस व ग्रामीणों को नीमडीह थाना के जड़ियावन (जोलकोचा) जंगल में ले जाकर बुआ का शव दिखाया.
पुलिस गांव के दामाद व सुखदेव के जीजा की भी तलाश कर रही है. तीनों ने पुलिस को बताया कि उनकी भगिनी की कुछ माह पूर्व अचानक मौत हो गयी थी. पूरा परिवार मृत्यु का कारण अपनी बुआ को मानता था. रथ पर्व की रात बुआ पुष्पा वाला सिंह को उसी के घर पर गर्दन दबाकर व लाठी से पीट कर हत्या कर दी. शव को रातों-रात गांव से काफी दूर जंगल में फेंक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें