इस मौके पर विरोधियों पर निशाना साधते हुए रघुवर दास ने कहा कि राजनेताओं ने 16 साल में जल, जंगल और जमीन के नाम पर झारखंड को लूटने का काम किया है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. श्री दास ने कहा कि भूमि माफिया सीतारामडेरा समेत आसपास के इलाके में जमीन घेरने वाले थे. टाटा स्टील के सहयोग से उस जमीन पर पार्क बना दिया गया. ऐसे माफियाओं पर राज्य स्तर पर नकेल कसी जायेगी. सीएम ने मुख्य सचिव को कहा है कि जितनी भी अवैध जमाबंदी है, उसको तत्काल रद्द करने की प्रक्रिया अपनायी जाये और ऐसे भू माफियाओं से राज्य को बचाया जाये. जमीन माफियाओं से सरकार भूमि छिनेगी.
Advertisement
जुस्को का तोहफा: तीन नये पार्क जनता को समर्पित, बोले मुख्यमंत्री कमांड एरिया से बाहर जुस्को दे पानी
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जुस्को टाटा कमांड एरिया के बाहर के इलाके में भी पानी देगी. इसके लिए समझौता है, जिसको तत्काल पूरा किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री बुधवार को टाटा स्टील व जुस्को द्वारा निर्मित रामाधीन बगान पार्क, टेल्को ग्वाला बस्ती गायत्रीनगर पार्क व सीतारामडेरा पार्क का उदघाटन करने के बाद लोगों […]
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जुस्को टाटा कमांड एरिया के बाहर के इलाके में भी पानी देगी. इसके लिए समझौता है, जिसको तत्काल पूरा किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री बुधवार को टाटा स्टील व जुस्को द्वारा निर्मित रामाधीन बगान पार्क, टेल्को ग्वाला बस्ती गायत्रीनगर पार्क व सीतारामडेरा पार्क का उदघाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे.
इस मौके पर विरोधियों पर निशाना साधते हुए रघुवर दास ने कहा कि राजनेताओं ने 16 साल में जल, जंगल और जमीन के नाम पर झारखंड को लूटने का काम किया है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. श्री दास ने कहा कि भूमि माफिया सीतारामडेरा समेत आसपास के इलाके में जमीन घेरने वाले थे. टाटा स्टील के सहयोग से उस जमीन पर पार्क बना दिया गया. ऐसे माफियाओं पर राज्य स्तर पर नकेल कसी जायेगी. सीएम ने मुख्य सचिव को कहा है कि जितनी भी अवैध जमाबंदी है, उसको तत्काल रद्द करने की प्रक्रिया अपनायी जाये और ऐसे भू माफियाओं से राज्य को बचाया जाये. जमीन माफियाओं से सरकार भूमि छिनेगी.
सरकार व टाटा के भरोसे ही नहीं रहे जनता : श्री दास ने जनता से अपील की कि वे लोग सिर्फ सरकार व टाटा के भरोसे नहीं रहे. उनको भी अपनी जिम्मेदारी समाज के प्रति जवाबदेही है. उस जवाबदेही को हम लोगों को निभाने की जरूरत है ताकि बेहतर तरीके से कामकाज हो सके.
हरियाली झारखंड बनायेंगे, पानी बचायेंगे : श्री दास ने कहा कि वे जल और जंगल को भी बचाने में लगे है. जिस तरह जमीन को बचाने की कवायद चल रही है, उसी तरह हम लोग अब तक 1 लाख 67 हजार डोबा बना चुके है. आने वाले दिनों में और 4 लाख डोभा मनरेगा के जरिये बनाने जा रहे है. इसके अलावा 50 हजार नये तालाब का जीर्णोद्धार भी किया जायेगा. निजी तालाब का भी सरकार सौंदर्यीकरण करायेगी.
रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सब्सिडी देंगे : मुख्यमंत्री ने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सब्सिडी दी जायेगी. गरीबों के मकानों की छत से भी पाइप द्वारा पानी जमीन के भीतर पायलट प्रोजेक्ट बनाकर ले जाया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि महंगा से महंगा घर तो बना लिया है, रेन वाटर हारवेस्टिंग की सुविधा जरूर बहाल करें.
पेड़ो में बसते है देवता, इसका ख्याल रखें : श्री दास ने कहा कि पेड़ों में देवता बसते है. इसका ख्याल रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीम पेड़ में शीतला माता बसती है. चेचक का इलाज भी इसके जरिये ही होता है. इसके अलावा बरसात में भगवान शंकर बसते है जबकि पीपल पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. इसके अलावा करमा पूजा पर करमा पेड़ का पूजा होता है तो सरहुल पर्व पर भी इस तरह का पूजा-पाठ होता रहता है.
नर्सरी में पांच रुपये में मिलेंगे पेड़-पौधे : मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्सरी में 15 रुपये में पेड़ और पौधे मिला करते थे. इसकी कीमत को कम करने को कहा गया है, इसे पांच रुपये तय करने को कहा गया है. ये थे उपस्थिति : सांसद विद्युत वरण महतो, टाटा स्टील के वीपी कारपोरेट सर्विसेज सुनील भाष्करण, जुस्को एमडी आशीष माथुर, सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा, बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि मिथलेश सिंह यादव, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह बंटी, देवेंद्र सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. तीनों पार्क आज से जनता के लिए खोल दिया गया. तीन पार्क में रामाधीन बगान उद्यान, टेल्को गायत्रीनगर उद्यान और सीतारामडेरा व काशीडीह के बीच सीतारामडेरा पार्क शामिल है. सभी जगह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजन किया गया.
शहरवासी अब राज्य के लिए काम करने दें
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के लोगों ने टाटा स्टील के मजदूर को एमएलए बनाकर मजदूरी (सेवा) करने का मौका दिया. अब राज्य के लिए मजदूरी करने का मौका मिला है. उसे पूरा करने के लिए हम लोग लगातार मेहनत कर रहे है. कुछ समय जरूर शहर और अपने विधानसभा क्षेत्र में कम दे पा रहे है, लेकिन इसके लिए लोगों को सहयोग करना चाहिए.
रामाधीन बगान उद्यान
क्षेत्रफल-2500 वर्ग मीटर (0.63 एकड़) जॉगर्स ट्रैक- 80 मीटर
खेल की व्यवस्था-फुटबॉल ग्राउंड व गोल पोस्ट पेड़-पौधे- 50 शीशम के पौधे लगाये गये अन्य सुविधाएं- दो गेट, 5 बेंच और एक सोलर लाइट
टेल्को गायत्रीनगर उद्यान
क्षेत्रफल-6500 वर्ग मीटर (1.6 एकड़) जॉगर्स ट्रैक- 250 मीटर
खेल की व्यवस्था-दो गोलपोस्ट व 3300 वर्ग मीटर का फुटबॉल मैदान पेड़-पौधे-300 शीशम के पौधे अन्य सुविधाएं-दो गेट, 11 बेंच, एक सोलर लाइट पैनल, शौचालय व स्नानागार
सीतारामडेरा पार्क
क्षेत्रफल-4000 वर्ग मीटर (1 एकड़) जॉगर्स ट्रैक-100 मीटर
खेल की व्यवस्था-बच्चों के लिए सुविधा, व्यायाम की व्यवस्था, कार्टून पेंटिंग पेड़-पौधे- देबाडरू प्लांट, एरेका प्लांट, एवरग्रीन पेड़ों की प्रजातियां, फूलों की विभिन्न प्रजातियां और ग्रुप प्लांटेशन
अन्य सुविधाएं- गार्ड बैरक, ओवरहेड पानी टंकी, दो गेट, डस्टबिन, स्टील स्क्रैप आर्ट, फोकस गार्डेन लाइट, पांच बेंच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement