जमशेदपुर: साकची स्थित आइएमए बिल्डिंग में सोमवार को आयकर विभाग द्वारा डॉक्टरों को आयकर संबंधित जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में उपस्थित आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त श्याम कुमार ने उपस्थित डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी पदाधिकारी नहीं चाहता है कि वह किसी के दरवाजे जाकर सर्च या छापेमारी करे, बशर्ते लोग अपने आय से संबंधित सही जानकारी आयकर विभाग को उपलब्ध करायें.
लोगों को अपने काला धन संबंधित जानकारी देने के दौरान उसके बताये दस्तावेज को पूर्णत: गोपनीय रखने का काम विभाग द्वारा किया जाता है. इसके साथ ही उसको प्रमाण पत्र भी दिया जाता है. इसके लिए सरकार द्वारा आयकर डिक्लेरेशन स्कीम चलाया जा रहा है.
इसके तहत हर सेक्टर के लोगों के साथ कार्यक्रम कर लोगों को इस स्कीम के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके तहत आज डॉक्टरों को इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 30 सितंबर तक इसके लिए फॉर्म भरने का काम किया जायेगा. वहीं कोई भी व्यक्ति 30 नवंबर तक अपना पैसा जमा करा सकता है.
इसके लिए लोगों को चार प्रकार का फाॅर्म भरने की जरूरत होगी. उन्होंने बताया कि जागरूकता के लिए शहर के कई जगहों पर होडिंग भी लगाया गया है. इस दौरान स्लाइड के जरिये लोगों को तमाम जानकारियां दी गयी. इस दौरान अपर आयुक्त गौतम पात्रा, रजत गुप्ता, उपायुक्त आशीष कुमार, एसी लाल, जय कुमार, वहीं आइएमए के ओर से अध्यक्ष डॉ उमेश खां, सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ संतोष गुप्ता, डॉ एनके दास, डॉ जीसी मांझी, डॉ मोहन कुमार सहित अन्य कई डॉक्टर मौजूद थे.