अंकित द्वारा विरोध करने पर संजीत कुमार ने हाथ पकड़ लिया. शिव कुमार ने पेट्रोल छींटकर आग लगा दी और चाकू से गला पर वार कर फरार हो गये थे. इस संबंध में अंकित के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.पुलिस को जांच में पता चला कि पानी भरने को लेकर कुछ विवाद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने युवकों का पता लगा लिया.
Advertisement
छात्र को जलाने वाले दो गिरफ्तार
जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भारत गैस गोदाम के पास नौंवी कक्षा के छात्र अंकित शर्मा के चेहरे को जलाने व चाकू मारकर घायल करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदले की भावना से घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है. गिरफ्तार शिव कुमार प्रसाद तथा संजीत कुमार पात्रो […]
जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भारत गैस गोदाम के पास नौंवी कक्षा के छात्र अंकित शर्मा के चेहरे को जलाने व चाकू मारकर घायल करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदले की भावना से घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है. गिरफ्तार शिव कुमार प्रसाद तथा संजीत कुमार पात्रो टेंपो चालक है. दोनों बारीडीह बस्ती में रहते हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू तथा बाइक (जेएच05एम-7486) को जब्त किया है.
इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को दी. उन्होंने कहा कि पुलिस दोनों का टीआइपी करायेगी और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए हर बिंदु पर साक्ष्य जुटाने का काम कर रही है. इस मौके पर सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीएसपी केएन मिश्रा तथा सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजदेव सिंह भी मौजूद थे.
सुबह आठ बजे हुआ था विवाद
एसएसपी ने बताया है कि 22 जून को बारीडीह बस्ती शक्तिनगर निवासी अंकित कुमार सुबह आठ बजे पोस्ट ऑफिस के पास जुस्को नल पर पानी भरने गया था. पानी भरने के दाैरान अंकित का शिव कुमार के साथ विवाद हुआ. स्थानीय लोगों ने मामले को शांत करा दिया था. इस दौरान शिव कुमार ने अंकित को शाम में देख लेने की धमकी दी थी. उसी दिन शाम में अंकित को दोनों ने घर से कुछ दूरी पर घेर लिया और उससे रुपये मांगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement