।। संवाददाता, चाईबासा ।।
Advertisement
राज्यपाल 6 जुलाई को आयेंगी कराईकेला
।। संवाददाता, चाईबासा ।। राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू 6 जुलाई को पश्चिम सिंहभूम जिले के कराईकेला दौरे पर आ रही है. इस दौरान वे कराईकेला में आयोजित रथ यात्रा उत्सव में भाग लेंगी. उनके द्वारा रथ यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा. इस अवसर पर वे रथ भी खीचेंगी. वहीं उनकी दौरे पर को लेकर प्रशासनिक महकमा […]
राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू 6 जुलाई को पश्चिम सिंहभूम जिले के कराईकेला दौरे पर आ रही है. इस दौरान वे कराईकेला में आयोजित रथ यात्रा उत्सव में भाग लेंगी. उनके द्वारा रथ यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा. इस अवसर पर वे रथ भी खीचेंगी. वहीं उनकी दौरे पर को लेकर प्रशासनिक महकमा मुस्तैद हो गया है. राज्यपाल के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जहां क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में लग गयी है.
वहीं जिला प्रशासन की ओर से राज्यपाल के कार्यक्रम की तैयारी शुरु की जा चुकी है. राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर कराईकेला के बीडीओ गुडाई सारु की ओर से बुधवार को प्रखंड परिसर में बैठक रखे जाने की सूचना है. जिसमें रथ यात्रा का आयोजन करने वाली जगन्नाथ मंदिर पूजा कमेटी के सदस्यों, स्थानीय लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों, क्षेत्र के मानकी, मुंडा, राजनेता व गणमान्य लोगों को बुलाया गया है. बैठक में रथ यात्रा के कार्यक्रम की रुप रेखा तैयार किये जाने के साथ-साथ राज्यपाल के कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement