Advertisement
मटिहाना-चाकुलिया: 15 करोड़ से ज्यादा हो गये खर्च, आधी भी नहीं बनी सड़क
जमशेदपुर: मटिहाना-चाकुलिया पथ निर्माण में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन अब तक आधी सड़क भी नहीं बनी है. योजना को 30 जून 2015 को ही पूर्ण कर लेना था, लेकिन अब तक आधा से भी कम काम हुआ है. साथ ही तीन पुल अौर 47 पुलिया के निर्माण […]
जमशेदपुर: मटिहाना-चाकुलिया पथ निर्माण में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन अब तक आधी सड़क भी नहीं बनी है. योजना को 30 जून 2015 को ही पूर्ण कर लेना था, लेकिन अब तक आधा से भी कम काम हुआ है. साथ ही तीन पुल अौर 47 पुलिया के निर्माण का काम भी अधूरा पड़ा हुआ है.
सूचना के अधिकार से मिली जानकारी अौर स्थल जांच से यह बात उजागर हुई है. आम आदमी पार्टी के दिनेश महतो ने सड़क निर्माण के काम में पथ निर्माण विभाग द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सड़क अधूरा है अौर साल भर से काम बंद है. मुख्य सचिव के साथ उपायुक्त को भी प्रतिलिपि दी गयी है. दिनेश महतो के साथ शंभू सिंह, विनोद सिंह, रमेश कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह फौजी समेत अन्य लोग ज्ञापन सौंपने में शामिल थे.
जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग
आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक दिनेश महतो ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर सड़क निर्माण की पूरी स्थिति से अवगत कराया है. उन्होंने सड़क निर्माण को लेकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement