दुकान खाली कराने के लिए जब उसने इनकार किया ताे कमेटी ने उस पर दबाव बनाया. इसके बाद आरिफ खान ने मसजिद कमेटी के लाेगाें के गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. जब उसने हथियार लहराया ताे बस्तीवासियाें ने उसे खदेड़ दिया. इसकी भी सूचना कदमा थाना काे लिखित रूप में दी गयी. इसके बाद आफताब खान के परिवार की महिलाएं आये दिन मसजिद कमेटी के लाेगाें पर गंभीर आराेप लगा रही हैं, जबकि आरिफ-आफताब एक भी थाने नहीं गये. इस मामले की एसएसपी खुद जांच करें, वहां की स्थिति नियंत्रित करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है.
Advertisement
शास्त्रीनगर : नमाज के बाद एसएसपी ऑफिस पहुंचे लोग, लगायी गुहार मसजिद को कब्जामुक्त करायें
जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दाे स्थित फारुकी मसजिद काॅम्प्लेक्स से अाफताब खान का अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग काे लेकर सदर हाजी असरार अहमद के नेतृत्व में सैकड़ाें की संख्या में स्थानीय लाेग जुमे की नमाज के बाद एसएसपी से मिलने पहुंचे. उन्हें लिखित शिकायत करते हुए कहा कि आफताब खान […]
जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दाे स्थित फारुकी मसजिद काॅम्प्लेक्स से अाफताब खान का अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग काे लेकर सदर हाजी असरार अहमद के नेतृत्व में सैकड़ाें की संख्या में स्थानीय लाेग जुमे की नमाज के बाद एसएसपी से मिलने पहुंचे. उन्हें लिखित शिकायत करते हुए कहा कि आफताब खान कबूतरबाजी का काम करता है, लाेगाें काे विदेश भेजने के नाम पर ठग रहा है.
इस मामले में कदमा थाने में मामला दर्ज है. कदमा थाने से लिखित सुझाव आया कि इस मामले काे गंभीरता से कमेटी देखे. आये दिन लाेग मसजिद के आस-पास मंडराते रहते हैं आैर खुद काे ठगा हुअा महसूस करते हैं. मसजिद कमेटी ने उक्त दुकान किरायेदार माेहम्मद आरिफ खान काे दी थी, जिसे बुलाकर स्थिति से अवगत करा दिया. लिखित ताैर पर कहा कि दुकान काे खाली कर दें.
आरिफ ने मसजिद प्रबंधन काे बताया कि अभी उसके पास चाबी नहीं है, 15 जून का समय दिया जाये. 16 काे वह दुकान आैर बकाया 37 हजार रुपये मसजिद कमेटी के हवाले कर देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement