हत्या किसी पुरानी रंजिश को लेकर की गयी थी. मालूम हो कि इस हत्याकांड के दो आरोपी रोबिन गोराई व मंटू मिश्रा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. हत्या में प्रयुक्त हथियार व वाहन भी बरामद कर लिया गया है. छापामारी दल में थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में सअनि प्रमोद कुमार सिंह, आरक्षी सकलधर महतो व युधिष्ठिर महतो शामिल थे. मौके पर राजनगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार उपस्थित थे.
Advertisement
भोला ठाकुर हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार
सरायकेला. जमशेदपुर कदमा निवासी भोला ठाकुर हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. गुरुवार को हत्याकांड के एक और आरोपी कदमा निवासी आकाश उर्फ अमरप्रीत सिंह को गिरफ्तार राजनगर पुलिस ने जेल भेज दिया है. इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि एक जून को चौकीदार मेयालाल सरदार […]
सरायकेला. जमशेदपुर कदमा निवासी भोला ठाकुर हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. गुरुवार को हत्याकांड के एक और आरोपी कदमा निवासी आकाश उर्फ अमरप्रीत सिंह को गिरफ्तार राजनगर पुलिस ने जेल भेज दिया है. इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि एक जून को चौकीदार मेयालाल सरदार द्वारा राजनगर के पांडुगिति डुंगरी में शव बरामद होने का एक मामला दर्ज किया गया था. इस मामले के अनुसंधान के क्रम में पता चला कि अपराधियों द्वारा पुलिस जांच को भटकाने के लिए भोला ठाकुर के शव को सिर्फ उक्त स्थान पर फेंक दिया गया था.
राजनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनायी गयी टीम द्वारा मामले का उद्भेदन कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. छापामारी अभियान में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
दीपक कुमार, डीएसपी, सरायकेला जिला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement