बागबेड़ा थाना प्रभारी ने सभी को रविवार को उपायुक्त कार्यालय भेज दिया. वहां से अभिभावक, बच्चे सीएम कैंप कार्यालय के उप समाहर्ता संजय पांडेय से साकची स्थित आवास पर गये अौर समस्या की जानकारी दी.उप समाहर्ता ने एसडीअो, डीएसपी से बात की तो पता चला कि जमीन रेलवे की है अौर विवाद के कारण 144 लगा हुआ है. उप समाहर्ता ने समस्या का समाधान निकालने को कहा. डीएसपी ने स्थल पर जाकर जांच करने की बात कही है.
Advertisement
बागबेड़ा: विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर का मामला, स्कूल में धारा 144 भटक रहे 200 बच्चे
जमशेदपुर: जमीन-भवन के विवाद के कारण बागबेड़ा स्थित विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर में थाना द्वारा धारा 144 लगा दी गयी है. इस कारण दो सौ बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं अौर इधर-उधर भटक रहे हैं. समस्या के समाधान के लिए स्कूल संचालिका, अभिभावक अौर बच्चे रविवार को बागबेड़ा थाने गये. बागबेड़ा थाना प्रभारी […]
जमशेदपुर: जमीन-भवन के विवाद के कारण बागबेड़ा स्थित विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर में थाना द्वारा धारा 144 लगा दी गयी है. इस कारण दो सौ बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं अौर इधर-उधर भटक रहे हैं. समस्या के समाधान के लिए स्कूल संचालिका, अभिभावक अौर बच्चे रविवार को बागबेड़ा थाने गये.
यह है विवाद का कारण. स्कूल संचालन करने वाली ललिता शर्मा ने बताया कि 1995 से स्कूल का संचालन किया जा रहा है. स्कूल चलाने के लिए सुशील देवी ने जमीन दी थी. वहां सातवीं तक की पढ़ाई होती है. गर्मी छुट्टी के दौरान विश्वकर्मा मंदिर कमेटी के लोगों ने भवन निर्माण होने की बात कहते हुए स्कूल को खाली करने का निर्देश दिया. साथ ही स्कूल की दीवार तोड़ दी. जिसके कारण स्कूल के सामान बर्बाद हो रहे हैं. इसकी सूचना बागबेड़ा थाना को दी गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. विवाद को देखते हुए थाना द्वारा धारा 144 दी गयी है अौर स्कूल में जाने से मना कर दिया गया है.
अभिभावकों ने बताया कि स्कूल बंद होने के कारण बच्चे पढ़ाई से वंचित हैं अौर इधर-उधर भटक रहे हैं. इसी मामले में पिछले दिनों विश्वकर्मा समाज ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर समाज की आम सभा में लिये गये निर्णय के अनुसार भव्य स्कूल तथा अन्य भवन बनाने की बात कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement