17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला एसएचजी को मिलेगा 3.66 करोड़ का लोन

जमशेदपुर. ग्रामीण विकास विभाग ने वित्तीय वर्ष 2016-17 का राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) का जिले का लक्ष्य तय कर दिया है. इस वित्तीय वर्ष में 732 महिला स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिकेंज करा कर 3 करोड़ 66 लाख रुपये लोन वितरित करने का लक्ष्य है. 460 महिला एसएचजी को ट्रेनिंग, 60 को एक्टिव […]

जमशेदपुर. ग्रामीण विकास विभाग ने वित्तीय वर्ष 2016-17 का राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) का जिले का लक्ष्य तय कर दिया है. इस वित्तीय वर्ष में 732 महिला स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिकेंज करा कर 3 करोड़ 66 लाख रुपये लोन वितरित करने का लक्ष्य है.

460 महिला एसएचजी को ट्रेनिंग, 60 को एक्टिव वूमेन की ट्रेनिंग, 460 को बुक कीपर, 60 को मास्टर बुक कीपर की ट्रेनिंग, 20 नुक्कड़ नाटक, 80 महिलाअों को दूसरे जिलों का भ्रमण, 12 क्रेडिट कैंप लगाने, सौ महिला एसएचजी को रिवाल्विंग फंड देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. विभाग द्वारा जिले के तय लक्ष्य को जिला प्रशासन द्वारा प्रखंडों में वितरित कर दिया गया है.

90 बेरोजगारों को पीएमइजीपी लोन देने का लक्ष्य. सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 में 90 बेरोजगारों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(पीएमइजीपी) लोन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआइसी) एवं खादी ग्रामद्योग बोर्ड (केवीआइबी) द्वारा 27-27 लोगों को तथा जिला उद्योग केंद्र (डीआइसी) द्वारा 36 लोगों (18 शहरी, 18 ग्रामीण क्षेत्र) को लोन देने का लक्ष्य रखा गया है. केवीआइसी एवं केवीआइबी की सब्सिडी राशि 54-54 लाख रुपये तथा डीआइसी की 72 लाख रुपये (कुल 1 करोड़ 79 लाख रुपये) है. डीआइसी द्वारा सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये अौर मैनुफैक्चरिंग क्षेत्र के लिए अधिकतम 25 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. ग्रामीण क्षेत्र में एससी, एसटी, अोबीसी, महिला, अल्पसंख्यक को 35 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें