इस कारण अगले 48 घंटे तक आंशिक बादल छाये रहेंगे. साथ ही तेज हवा व गरज के साथ बारिश होने की संभावना बढ़ गयी है. इस कारण तापमान में भी कमी आ सकती है. लेकिन उमस बेचैन करेगी. गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.0 व न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.
अधिकतम तापमान 35.0 व न्यूनतम 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग के अनुसार बादलों के कारण तापमान प्रभावित रहेगा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.0 व न्यूनतम 25.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.