21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवरनगर से हटा अतिक्रमण

जमशेदपुर:प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को बर्मामाइंस के तीन स्थानों से अतिक्रमण हटाया. रघुवरनगर में अतिक्रमण हटाने के दौरान दंडाधिकरी सह सीओ महेश्वर महतो के साथ भाजपा नेता चुन्ना सिंह की बकझक भी हुई. यहां पुलिस ने चुन्ना सिंह को हिरासत में ले लिया. इसके बाद प्रस्तावित पार्क की जमीन पर चुन्ना सिंह […]

जमशेदपुर:प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को बर्मामाइंस के तीन स्थानों से अतिक्रमण हटाया. रघुवरनगर में अतिक्रमण हटाने के दौरान दंडाधिकरी सह सीओ महेश्वर महतो के साथ भाजपा नेता चुन्ना सिंह की बकझक भी हुई. यहां पुलिस ने चुन्ना सिंह को हिरासत में ले लिया. इसके बाद प्रस्तावित पार्क की जमीन पर चुन्ना सिंह द्वारा निर्मित चहारदीवारी को तोड़ दिया गया. हालांकि अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद चुन्ना सिंह को पुलिस ने रिहा कर दिया. इस दौरान चुन्ना सिंह ने जमीन को अपना बताते हुए कुछ कागजात भी दिखाये व सीओ समेत अन्य पदाधिकारियों के समक्ष न्याय करने की गुहार लगायी. चुन्ना सिंह ने इसे भाजपा नेता रामबाबू तिवारी की इशारे पर की गयी कार्रवाई करार दिया है.

इससे पूर्व प्रशासन व टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की टीम ने मोहम्मडन बस्ती में एक स्क्रैप टाल अौर बांस बल्ली लगाकर भूमि पर किये गये कब्जे को हटाया. यहां अपराह्न 2.15 बजे कार्रवाई शुरू हुई. 15 मिनट बाद बस्ती के लोगों ने प्रशासन के कार्रवाई का विरोध किया. स्क्रैप टाल में प्लास्टिक के सामान थे, जिन्हें हटाने के लिए एक महिला ने मोहलत मांगी, तब प्रशासन ने शेष अतिक्रमण को छोड़ दिया. अभियान को लेकर आक्रोश देखा गया.

बिना सूचना की गयी कार्रवाई का विरोध
मोहम्मडन बस्ती में एक स्क्रैप टाल अौर बांस बल्ली तोड़ने के बाद बस्तीवासियों ने बिना सूचना कार्रवाई का विरोध किया. यहां मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाये. लेकिन पुलिस बल के आगे लोगों की एक न चली.
चुन्ना भट्टा में चौहद्दी तोड़ी
बर्मामाइंस चूना भट्टा बस्ती में फर्नीचर दुकान के ठीक बगल में तीन दुकानों के लिए बनायी गयी चौहद्दी तोड़ी गयी. अभियान में सीओ महेश्वर महतो, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के सुनील कुमार, बर्मामाइंस थाना प्रभारी सुमन शामिल थी.
बर्मामाइंस चूना भट्टा बस्ती में तीन दुकानों की चौहद्दी, मोहम्मडन बस्ती में एक स्क्रैप टाल व रघुवरनगर में प्रस्तावित पार्क के जमीन पर अवैध चहारदीवारी को तोड़ा गया. खाली कराये स्थानों की घेराबंदी करायी जायेगी.
महेश्वर महतो,दंडाधिकारी सह सीओ .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें