जमशेदपुर : टायो रोल्स कंपनी के कर्मचारियों ने वीएसएस स्कीम पर हस्ताक्षर नहीं करने का अपना संकल्प दोहराया है. उनका कहना है कि प्रबंधन को पहले यूनियन नेताओं और उनके चहेतों से वीएसएस पर हस्ताक्षर करवाना चाहिए. रविवार को बिष्टुपुर स्थित समानांतर यूनियन के अध्यक्ष एसएन सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने उक्त निर्णय लिया.
कर्मचारियों का कहना था कि 2014 से अब तक 270 बहाली ऑफसर ग्रेड में बहाली हुई. कंपनी में पहले एक पद एमडी, वीपीओ, एचआर और दो पद जीएम के थे. वर्तमान में 4-5 डीएम, 7 जीएम, 4 वीपीओ, और हर डिपार्टमेंट में 4-5 मैनेजर और सेफ्टी डीएम, अफसर और 5 कर्मचारी और रिटारमेंट के बाद अफसर ग्रेड में एक्सटेंशन दिया गया. जिनकी कोई आवश्यकता नहीं है.
बयान कंपनी बचाने का, दबाव वीएसएस के लिए : कर्मचारियों ने राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व वाली यूनियन पर आरोप लगाया कि वे एक तरफ कंपनी को बंद होने से बचाने के लिए टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन से मिलने, पत्र लिखने का बयान दे रहे हैं. दूसरी तरफ प्रबंधन और यूनियन के नेता कर्मचारियों पर जबरन वीएसएस पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव दे रहे हैं. बैठक में कर्मचारियों ने एकजुटता कायम रखते हुए संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया गया.
नहीं मिला मई का वेतन
टायो रोल्स कंपनी के कर्मचारियों को अब तक मई माह का वेतन नहीं मिला है. सोमवार को कर्मचारी दूसरी पाली तक वेतन नहीं मिलने पर कंपनी के एचआर हेड से दो बजे के बाद मुलाकात करेंगे. पूर्व में हर माह की दस तारीख तक वेतन मिल जाता था. कर्मचािरियों का ग्रेड रिवीजन 2012 से लंबित है. इक्रीमेंट नहीं मिल रहा है. एलटीसी बंद है.
यूनियन का गठन जल्द
कर्मचारियों ने निर्णय लिया कि दो-तीन में बैठक कर नयी यूनियन का गठन करेंगे. टायो वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने से नाराज फाउंड्री, मेल्टिंग, मशीनशॉप व आइफर्नेश विभाग के 55 सदस्यों ने यूनियन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अब तक 93 सदस्य इस्तीफा दे चुके हैं. और भी यूनियन पदाधिकारी भी इस्तीफा देंगे.