Advertisement
स्टेशन टीओपी के समीप जुआ, छह गिरफ्तार
जमशेदपुर : स्टेशन टीओपी से 30 मीटर की दूरी पर चल रहे जुआ अड्डा की भनक तक पुलिस को नहीं थी. कई दिनों से चल रहे जुआ अड्डा का बुधवार को अचानक पुलिस ने भंडाफोड़ करने का दावा किया है. मौके से पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. अड्डा से नकद 2360 रुपये, […]
जमशेदपुर : स्टेशन टीओपी से 30 मीटर की दूरी पर चल रहे जुआ अड्डा की भनक तक पुलिस को नहीं थी. कई दिनों से चल रहे जुआ अड्डा का बुधवार को अचानक पुलिस ने भंडाफोड़ करने का दावा किया है. मौके से पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. अड्डा से नकद 2360 रुपये, चार बंडल तास, तीन मोबाइल फोन, दो बाेतल शराब आिद बरामद किये गये है. डीएसपी विधि व्यवस्था विमल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ के बाद जेल भेजा जायेगा. डीएसपी ने बताया कि मंगलवार रात उन्हें कल्लू होटल के समीप जुआ अड्डा संचालन की सूचना मिली थी.
इसके बाद पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गयी. जुआ व शराब माफिया संजीत साहु के जेल जाने के बाद यह काम राजेश प्रधान संभाल रहा था. छापामारी के दौरान राजेश प्रधान भी मौके पर मौजूद था. छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने के दौरान लोगों ने पुलिस के साथ धक्का -मुक्की भी की. इसमें पुलिस पदाधिकारी शिबू कुजूर, श्रीनिवास चौधरी और विपिन झा जख्मी हो गये.
नया गिरोह बनाने की तैयारी में था राजेश
पुलिस ने बताया कि संजीत साहू के जेल जाने के बाद राजेश प्रधान नया गिरोह बनाने की तैयारी में था. वह अपने स्तर पर लोगों को बुला कर जुआ खेलवाता था. इस दौरान वहां पर शराब का दौर भी चलता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement