गम्हरिया. 15 जून तक डोभा निर्माण का लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. उक्त बातें उपायुक्त के श्रीनिवासन ने प्रखंड मुख्यालय में आयोजित डोभा निर्माण की समीक्षात्मक बैठक में कही. उन्होंने कहा कि डोभा निर्माण में गम्हरिया प्रखंड की स्थिति काफी चिंताजनक है.
प्रखंड को दिये गये लक्ष्य का आधा भी अभी पूरा नहीं हो पाया है. अगर 15 जून तक लक्ष्य को पूरा नहीं किया जाता है, तो संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है. इस दौरान उन्होंने कई रोजगार सेवक व पंचायत सचिव के साथ-साथ मुखिया को फटकार भी लगाई. बैठक में डीडीसी आलम इकबाल अंसारी, डीटीओ स्मृता कुमारी, बीडीओ बाल किशोर महतो, सीओ शुभ्रा रानी, बीपीओ मनोज तियू, बीइइओ मृगेंद्र बायरा, एमओ डॉ योगेंद्र शर्मा व विभिन्न पंचायत के रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, मुखिया व विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
पंचायतों में कैंप का निर्देश
उपायुक्त ने सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव व मुखिया को पंचायत सचिवालय में कैंप कर 15 तक रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि 15 तक लक्ष्य कैसे पूरा होगा, यह पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है. वे अपने-अपने पंचायत सचिवालय में डेरा जमाकर पंचायत में चालू डोभा निर्माण को निर्धारित समय तक पूरा करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें.