आदित्यपुर : आपराधिक घटनाओं में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा शनिवार को दिनभर गम्हरिया रेलवे स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस को कुछ सफलता भी मिली. हालांकि पुलिस द्वारा अब तक इसका खुलासा नहीं किया गया.
इससे पूर्व एएसपी (अभियान) अंबर लकड़ा ने आदित्यपुर, आरआइटी, गम्हरिया, कांड्रा व सरायकेला पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और छापामारी के लिए निकले. कार्रवाई के लिए निकले पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान सादे पोशाक में थे. शाम में एसपी इंद्रजीत माहथा भी आदित्यपुर थाना आये. उन्होंने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहा कि सफलता मिलने पर जानकारी दी जायेगी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक उद्यमी से आदित्यपुर के एक अपराधी से रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. अपराधी गम्हरिया स्टेशन पर आने वाले थे. इसके लिए घेराबंदी की गयी थी. वैसे दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.