Advertisement
टेल्को : दरवाजा खुलवा महिला को गोली मारी
जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट शर्मा बगान में चोरों ने शुक्रवार की रात 12 बजे उदय प्रकाश शर्मा के घर का दरवाजा खुलवाया और उनकी पत्नी सुनीता शर्मा को गोली मार दी. बीच-बचाव करने आये सुनीता के दोनों बेटों पर भी चोरों ने तेज हथियार से जानलेवा हमला िकया. घायल महिला और उनके बेटों […]
जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट शर्मा बगान में चोरों ने शुक्रवार की रात 12 बजे उदय प्रकाश शर्मा के घर का दरवाजा खुलवाया और उनकी पत्नी सुनीता शर्मा को गोली मार दी. बीच-बचाव करने आये सुनीता के दोनों बेटों पर भी चोरों ने तेज हथियार से जानलेवा हमला िकया. घायल महिला और उनके बेटों को इलाज टीएमएच में चल रहा है. सुनीता के पेट में गोली फंसी है. अभय कुमार सिर में तथा अमन शर्मा को बायें हाथ में गंभीर चोट लगी है.
घायल अभय कुमार शर्मा सिदगोड़ा रामकृष्ण मिशन में कक्षा दसवीं और अमन कुमार शर्मा इंद्रानगर में लेडी इंदर सिंह हाई स्कूल में कक्षा सातवीं में पढ़ाई करता है. इधर, शोरगुल सुनकर बस्ती के लोग एकजुट हो गये और भागने के क्रम में चोर बट्टू सिंह तथा चंदन घोष को पकड़ लिया. दोनों की जमकर पिटाई की. सूचना पाकर पहुंची टेल्को पुलिस ने घायल दोनों चोर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भरती कराया है. पुलिस की टीम इसी मामले के मुख्य आरोपी हाल में जेल से छुटे कृष्णा मछुआ व अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है. वहीं पवन भी फरार है. घायलों से टीएमएच में सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीएसपी अनिमेष नैथानी, टेल्को थानेदार करुणानंद राम समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये थे.
डीजल चोरी करने से मना किया था
उदय प्रकाश शर्मा ने बताया कि उनका लुलू दिलीप सर्विस गैरेज है. गैरेज में रात में ट्रक खड़ा होते है. गुरुवार की रात को गैरेज में खड़े ट्रक से पवन नाम का लड़का डीजल चोरी कर जा रहा था. उन्होंने पवन को चोरी करने से मना किया. उन्होंने पवन को कहा कि यदि वह अपनी आदत बाज नहीं आया तो वह जानकारी टेल्को पुलिस को दे देंगे. शुक्रवार की रात में वह अपने बच्चों के साथ घर पर सोये थे. रात 12 बजे दरवाजा खटखटाने की आवाज आयी. इसपर उनकी पत्नी सुनीता शर्मा दरवाजा खोलने चली गयी. सुनीता के दरवाजा खोलते ही सामने खड़े युवक ने गोली चला दी.
मनीफिट में एक घर का दरवाजा खुलवाकर फायरिंग की गयी, जिसमें महिला को गोली लगी है. बीच बचाव करने आये महिला के दोनों बेटों पर भी जानलेवा हमला किया गया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है.
अनिमेष नैथानी, डीएसपी सिटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement