उपायुक्त ने शेष कार्य 15 जून से पूर्व पूरा कर लेने को कहा है. मून सिटी एवं पारस नगर के पास नाला से सटे दुकान-मकान के कागजात की जांच सीओ से कराने व अगर अतिक्रमण चिन्हित हो तो उसे हटाने का निर्देश डीसी ने दिया है.
Advertisement
15 जून से पूर्व करायें सभी नालों की सफाई
जमशेदपुर: ‘ प्रभात खबर ‘ की मानसून अलर्ट के तौर पर उठाया गया नालों की सफाई का मुद्दा रंग लाने लगा है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मानगो में नालों का अतिक्रमण कर बने मकान-दुकान को हटाने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को मानगो में उपायुक्त ने अक्षेस द्वारा छह बड़े नालों की करायी गयी […]
जमशेदपुर: ‘ प्रभात खबर ‘ की मानसून अलर्ट के तौर पर उठाया गया नालों की सफाई का मुद्दा रंग लाने लगा है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मानगो में नालों का अतिक्रमण कर बने मकान-दुकान को हटाने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को मानगो में उपायुक्त ने अक्षेस द्वारा छह बड़े नालों की करायी गयी साफ-सफाई का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव को निर्देश दिया कि सफाई का शेष काम मॉनसून आगमन से पूर्व पूरा करा ले. उपायुक्त ने कुंवर बस्ती-दाईगुट्टू, चेपापुल अमर ज्योति स्कूल के नजदीक, डिमना चौक में डिमना रेसिडेंसी के समीप नालों की जांच की.
नाला के बगल में बनी शराब दुकान के जमीन की कागजात की सीओ से जांच कराने का निर्देश डीसी ने दिया. इसके बाद उपायुक्त ने डिमना रोड में कालिका नगर, मयंक-मृणाल अस्पताल के समीप, मून सिटी व पारस नगर में भी नालाें का निरीक्षण किया. विशेष पदाधिकारी ने बताया कि मानगो क्षेत्र के आठ बड़े नालों की 15 मई से सफाई शुरू की जा चुकी है अौर सफाई अंतिम चरण में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement