21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड के सभी जवानों को काम नहीं, फिर बहाली क्यों

जमशेदपुर: ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सचिव कमल कुमार शर्मा ने कहा कि झारखंड राज्य में होमगार्ड के 29 हजार 301 जवान है. इसमे से रोटेशन में केवल 17 हजार काे विभाग द्वारा काम दिया जाता है. बावजूद राज्य सरकार होमगार्ड में नयी बहाली कर रही है. इसका क्या मतलब है? कमल कुमार […]

जमशेदपुर: ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सचिव कमल कुमार शर्मा ने कहा कि झारखंड राज्य में होमगार्ड के 29 हजार 301 जवान है. इसमे से रोटेशन में केवल 17 हजार काे विभाग द्वारा काम दिया जाता है.

बावजूद राज्य सरकार होमगार्ड में नयी बहाली कर रही है. इसका क्या मतलब है? कमल कुमार शर्मा साकची बंगाल क्लब के पास कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव के आदेश के मुताबिक जवानों को ग्रुप सी और ग्रुप डी के पद पर समायोजन किया जाना है, लेकिन राज्य सरकार ने केंद्र के 2003 में जारी आदेश का अभी तक पालन नहीं किया है. उन्होंने मांग रखी कि विभिन्न विभागों में जो रिक्तियां है उसमें जवानों को समायोजन किया जाये. मौके पर जिलाध्यक्ष भोगेन हांसदा, जिला सचिव कमल कुमार शर्मा, अजय प्रसाद, श्रवण कुमार, रमेश प्रसाद, जोगेंद्र शर्मा, पंकज सिन्हा, ध्रुपनाथ सिंह आिद उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें