जमशेदपुर: नो-पार्किग एवं परमिट जांच के नाम पर हो रही कार्रवाई रोके जाने की मांग को लेकर सोमवार को शहर में ऑटो का परिचालन ठप रहा. सुबह नौ बजे से शहर भर की ऑटो के पहिये थम गये. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
चिलचिलाती धूप में उन्हें पैदल भी चलना पड़ा. उधर, ऑटो चालकों ने शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक-संचालक संघ के बैनर तले संघ के संरक्षक व विधायक बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके बाद डीसी और एसएसपी के नाम आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इससे पूर्व संघ से जुड़े लोगों ने आम बागान मैदान, साकची से जुलूस निकाला, जो डीसी कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन में तब्दील हो गया.
इस दौरान बन्ना गुप्ता ने कहा कि छुटभैये नेता ऑटो चालकों का नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं. चालकों को परेशान करना बंद नहीं किया गया तो शहर में परिचालन बंद कर सभी ऑटो को डीसी आवास के समक्ष खड़ा कर दिया जायेगा. प्रदर्शन में संघ के महासचिव श्याम किंकर झा सहित अन्य ऑटो चालक शामिल हुए.
इक्का दुक्का ऑटो चली
बंद के बावजूद कई मार्गो पर इक्का-दुक्का ऑटो का परिचालन हुआ. ऑटो को देखते ही स्टैंड पर खड़ी यात्रियों की भीड़ उसकी ओर दौड़ पड़ती थी. साकची से मानगो, पारडीह, डिमना, बिष्टुपुर, गोलमुरी सहित कई अन्य मार्ग पर नो पार्किग जोन से ऑटो चल रही थी.
स्टैंड पर लगा बंद का बोर्ड
साकची के सभी ऑटो स्टैंडों पर सन्नाटा पसरा रहा. स्टैंड के प्रवेश द्वार पर ही बांस लगा कर रास्ता बंद कर दिया गया था.