गुरुवार को भाजपा और भोजपुरी नव चेतना मंच की शिकायत पर उपश्रमायुक्त ने दूरभाष पर कंपनी के एचआर प्रतिनिधि महावीर सिंह से बात की. उन्होंने चंडीगढ़ में होने और जल्द मामले का निपटारा करने की बात कहीं. अब वार्ता बुधवार आठ जून को होगी.
भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा कि प्रबंधन वार्ता से भाग रहा है. भोजपुरी नवचेतना मंच के नेता अप्पू तिवारी ने कहा कि प्रबंधन मामले को पेचीदा बनाने की कोशिश कर रहा है. शुक्रवार को भाजपा नेता एसडीओ से मिल कर कंपनी में हुए निरीक्षण की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर कार्रवाई की मांग करेंगे. मौके पर अंकित आनंद, उमाशंकर सिंह, बंटी अग्रवाल, कपिल कुमार, सुमित जयसवाल, जसवंत सिंह, धर्मवीर कुमार, कृष्णा, कामेश्वर वर्मा आदि मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल को स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी गेट पर हुई मारपीट व हंगामे के बाद प्रबंधन ने कई मजदूरों को काम पर से हटा दिया था तथा कुछ के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस मामले में मजदूरों के हक को लेकर भोजपुरी नवचेतना मंच लगातार आवाज उठाता रहा है.