मंगलवार की रात भाेला ठाकुर खाना खाकर अपने दादा के पास स्कूल में सोने चला गया था. इस बीच रात में इंडिगो कार से मंटू मिश्रा भोला ठाकुर को खोजते उलियान स्थित घर पर आया. कार में आकाश सिंह और भाटिया बस्ती निवासी रोबिन गोराई भी सवार थे. आकाश ने भोला के बारे में पूछताछ की. इस पर उसने (शंकर मांझी ने) आकाश को एक-दो थप्पड़ भी मारा था. इसके बाद सभी वहां से चले गये. एक वर्ष पूर्व विवाद में हुई हत्या.
रोबिन ने बताया है कि भोला ठाकुर जेल में बंद फानू मांझी का साथी था. फानू मांझी कदमा में हत्याकांड में जेल में बंद है. एक वर्ष पूर्व भोला ठाकुर ने आकाश सिंह की नर्स मां पर चाकू से हमला किया था. इस मामले में भोला जेल गया था. जेल से छूटने के बाद भोला अक्सर रोबिन के घर पर आकाश को खोजने जाता था. दोनों के बीच विवाद चल रहा था. मंगलवार रात मंटू मिश्रा, आकाश व रोबिन ने भोला की राजनगर ले जाकर हत्या कर दी.