जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन का चुनाव 17 व 18 जनवरी को होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. चुनाव पदाधिकारी सीएस झा और सहायक चुनाव पदाधिकारी अश्विनी माथन ने बुधवार को इसको लेकर बैठक की. इस दौरान चुनाव के पोलिंग ऑफिसरों को चुनाव कराने संबंधी जानकारी दी गयी. चुनाव के दौरान किसी तरह का हो-हंगामा न हो, इसके लिए पुलिस फोर्स की मदद ली जायेगी. जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट तैनात कर दिया है. पूरी चुनावी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी समस्त गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.
काउंटिंग स्थल की होगी खास निगरानी
चुनाव पदाधिकारी सीएस झा ने बताया कि काउंटिंग के दौरान भी पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी तथा मतपेटी की पूरी निगरानी की जायेगी. मतदान होने के बाद स्ट्रांग रूम में मतदाता पेटी को रखा जायेगा. इस दौरान अगर पर्यवेक्षण के लिए कोई भी प्रत्याशी अपना किसी व्यक्ति को रखना चाहे तो रख सकता है. चुनाव कमेटी को इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी. काउंटिंग स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. कहीं से कोई हेराफेरी नहीं होगी.
चुनाव को लेकर तैयारी
सीएस झा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय चुनाव कमेटी सक्रिय
40 पोलिंग ऑफसरों की तैनाती
जुस्को के सुरक्षाकर्मियों के अलावा सौ पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है
मजिस्ट्रेट तैनात किया जा रहा है
पदाधिकारियों के 17 को होने वाले चुनाव के दौरान 7 बूथ बनेंगे
कमेटी मेंबरों के 18 को होने वाले चुनाव के दौरान 18 बूथ बनेंगे
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात होगा