21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहू को बचाने में पिता के हाथों बेटे की गयी जान

जमशेदपुर: आजादनगर थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू दीपाशाही में घरेलू विवाद में उदय कुमार साव (24) की मौत हो गयी. बहू की पिटाई कर रहे बेटे उदय कुमार साव को पिता विजय कुमार साव ने धक्का देकर हटाया था. धक्के से उदय गिरकर बेहोश हो गया. उसे गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे […]

जमशेदपुर: आजादनगर थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू दीपाशाही में घरेलू विवाद में उदय कुमार साव (24) की मौत हो गयी. बहू की पिटाई कर रहे बेटे उदय कुमार साव को पिता विजय कुमार साव ने धक्का देकर हटाया था. धक्के से उदय गिरकर बेहोश हो गया. उसे गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना गुरुवार की सुबह 9.30 बजे की है. आजादनगर पुलिस ने पिता विजय कुमार साव को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अनुसार घर में अक्सर मारपीट हुआ करती थी. बहू ने दर्ज करायी शिकायत.
पुलिस के मुताबिक मृतक उदय कुमार साव और उसके पिता विजय कुमार साव मानगो क्षेत्र में गोलगप्पा बेचते है. गुरुवार की सुबह उदय किसी बात को लेकर पत्नी पूजा से मारपीट कर रहा था. पूजा की ननद बिंदू ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उदय ने उसकी भी पिटाई कर दी. यह देखकर विजय कुमार साव बीच-बचाव करने पहुंचे. बहू से उलझे बेटे उदय को उन्होंने हटाने के लिए धक्का दिया. उदय चौकी के बगल वाली जमीन पर गिर पड़ा व बेहोश हो गया. उसे सभी अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी.
बच्चे से गलत हरकत की कोशिश, पुजारी िगरफ्तार
जमशेदपुर. सोपोडेरा नीचे टोला के रहने वाला राकेश कर्मकार उर्फ बाबा ने एक नाबालिग लड़के से अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास किया. इस संबंध में नाबालिग के चाचा निर्मल मुंडा ने राकेश कर्मकार उर्फ बाबा के खिलाफ परसुडीह थाने मेें लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि बाबा पूजा-पाठ कराता है.

वह उसका पड़ोसी है. 21 मई की रात परिवार के लोग बारात में गये थे. बाबा ने बच्चे को अपने घर सोने के लिये बुलाया और कुछ देर बाद उसका कपड़ा उतार दिया और उसे गलत हरकत करने को कहने लगा. इसके बाद वह किसी तरह वहां से बच निकला और अपने घर आ गया. सुबह यह जानकारी पंचायत को दी गयी, लेकिन कोई फैसला नहीं होने पर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने राकेश बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे ने बताया कि जब वह गलत काम करने के लिए तैयार नहीं हुआ तो बाबा ने उसे पैसे का लालच भी दिया. फिर भी राजी नहीं हुआ तो बाबा ने उसे पूजा कर उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें