Advertisement
बिरसानगर : दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर चार, रोड नंबर दो में 12 मई को दहेज के लिए प्रियंका कुमारी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पति धर्मेंद्र कुमार को गुरुवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इसी मामले में अन्य आरोपी ससुर सुरेंद्र कुमार, सास सविता देवी, ननद नीलू देवी और ननदोई […]
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर चार, रोड नंबर दो में 12 मई को दहेज के लिए प्रियंका कुमारी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पति धर्मेंद्र कुमार को गुरुवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इसी मामले में अन्य आरोपी ससुर सुरेंद्र कुमार, सास सविता देवी, ननद नीलू देवी और ननदोई रंजन कुमार की तलाश कर रही है. गुरुवार की सुबह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिरसानगर जोन नंबर चार के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे.
झामुमो नेत्री अनिता देवी के नेतृत्व में लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला और कार्रवाई की मांग की थी. इसके अलावा रात में पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोगों ने कैंडल मार्च भी निकाला. मालूम हो कि 12 मई को प्रियंका का शव फंदे से लटक गयी थी. उसका पति प्रियंका को फंदे से उतारकर टाटा मोटर्स अस्पताल ले गया था. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement