17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 हजार केवी बिजली टावर पर चढ़ा वृद्ध

जमशेदपुर: गोलमुरी, टिनप्लेट के पास स्थित टाटा स्टील के 11 हजार केवी बिजली के टॉवर पर सोमवार सुबह 10 नंबर बस्ती निवासी 75 वर्षीय वृद्ध चढ़ गये. पारिवारिक विवाद से त्रस्त होकर उन्होंने यह कदम उठाया. चलने में भी असमर्थ यह वृद्ध कैसे टॉवर पर चढ़ गया, यह लोगों के लिए भी अचरज का विषय […]

जमशेदपुर: गोलमुरी, टिनप्लेट के पास स्थित टाटा स्टील के 11 हजार केवी बिजली के टॉवर पर सोमवार सुबह 10 नंबर बस्ती निवासी 75 वर्षीय वृद्ध चढ़ गये. पारिवारिक विवाद से त्रस्त होकर उन्होंने यह कदम उठाया.

चलने में भी असमर्थ यह वृद्ध कैसे टॉवर पर चढ़ गया, यह लोगों के लिए भी अचरज का विषय बना हुआ था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पहले जुस्को को फिर टाटा स्टील को दी. जिसके बाद टॉवर से बिजली काट दी गयी. वहीं सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस भी मौके पर पहुंची. टॉवर पर चढ़ते हुए वृद्ध लगभग तार के करीब पहुंच गये थे लेकिन गनीमत रही कि बिजली के तार को छुआ नहीं. करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जमा हो गये. कोई नाश्ता तो कोई खाने का जबकि कुछ लोगों ने अपने साथ ले चलने की पेशकश की. बहुत ज्यादा मान-मनौव्वल होने पर वृद्ध टॉवर से उतरा.

जिसके बाद गोलमुरी पुलिस उन्हें जीप में बिठा कर थाना ले गयी. वृद्ध ने काफी पूछने पर भी अपना नाम नहीं बताया. पुलिस को रास्ता दिखाते हुए वह अपने 10 नंबर बस्ती स्थित घर ले गये जहां पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे तो पाया कि वृद्ध टॉवर के ऊपर चढ़ा है. उन्हें काफी मान मनौव्वल कर उतारा गया. उन्हें घर पहुंचा दिया गया है.

नेहालुद्दीन
थाना प्रभारी, गोलमुरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें