जमशेदपुर: गोलमुरी, टिनप्लेट के पास स्थित टाटा स्टील के 11 हजार केवी बिजली के टॉवर पर सोमवार सुबह 10 नंबर बस्ती निवासी 75 वर्षीय वृद्ध चढ़ गये. पारिवारिक विवाद से त्रस्त होकर उन्होंने यह कदम उठाया.
चलने में भी असमर्थ यह वृद्ध कैसे टॉवर पर चढ़ गया, यह लोगों के लिए भी अचरज का विषय बना हुआ था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पहले जुस्को को फिर टाटा स्टील को दी. जिसके बाद टॉवर से बिजली काट दी गयी. वहीं सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस भी मौके पर पहुंची. टॉवर पर चढ़ते हुए वृद्ध लगभग तार के करीब पहुंच गये थे लेकिन गनीमत रही कि बिजली के तार को छुआ नहीं. करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जमा हो गये. कोई नाश्ता तो कोई खाने का जबकि कुछ लोगों ने अपने साथ ले चलने की पेशकश की. बहुत ज्यादा मान-मनौव्वल होने पर वृद्ध टॉवर से उतरा.
जिसके बाद गोलमुरी पुलिस उन्हें जीप में बिठा कर थाना ले गयी. वृद्ध ने काफी पूछने पर भी अपना नाम नहीं बताया. पुलिस को रास्ता दिखाते हुए वह अपने 10 नंबर बस्ती स्थित घर ले गये जहां पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे तो पाया कि वृद्ध टॉवर के ऊपर चढ़ा है. उन्हें काफी मान मनौव्वल कर उतारा गया. उन्हें घर पहुंचा दिया गया है.
नेहालुद्दीन
थाना प्रभारी, गोलमुरी