जमशेदपुर: चांडिल को जमशेदपुर से सीधे जोड़ने के उद्देश्य से सोनारी दोमुहानी पर बन रहे पुल का गुरुवार को ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो ने निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने विभागीय एसडीओ तथा प्रोजेक्ट मैनेजर से इसके निर्माण संबंधी कई जानकारियां ली तथा निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
पत्रकारों से बातचीत में विधायक श्री महतो ने कहा कि अब तक के निर्माण कार्य से वे संतुष्ट हैं. निर्माण कार्य में बोल्डर संबंधी कुछ शिकायतें थीं, जिसे दूर कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों से मॉनसून के पूर्व जमीन लेवल से ऊपर पिलर उठा लेने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि पुल निर्माण के बाद शहर के लोगों को चांडिल तक पहुंचने में काफी सहूलियत होगी तथा मानगो जैसे व्यस्ततम इलाकों पर ट्रॉफिक का लोड भी कम हो जायेगा. उक्त पुल का शिलान्यास गत 13 मार्च को राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था. निरीक्षण के दौरान मधु गोराई, सोनू सिंह, प्रबोध उरांव आदि मौजूद थे.
500 मीटर के दायरे तक बालू उठाव हो बंद
विधायक ने पुल निर्माण तथा आगामी बारिश को देखते हुए दोनों जिलों के उपायुक्त व खनन विभाग के संबंधित पदाधिकारियों से इसके निर्माण पूरा होने तक 500 मीटर के दायरे तक बालू उठाव बंद रखने का आग्रह किया है.