जमशेदपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का देशव्यापी कार्यक्रम 12 मई से आरंभ हो रहा है, जो 20 मई तक चलेगा. इस कार्यक्रम के तहत परिषद के कार्यकर्ता गांवों में जा कर वहां सर्वेक्षण कर समस्याओं को उजागर करेंगे. परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ केके कमलेंदु, प्रांत एसएफडी प्रमुख अमिताभ सेनापति, प्रदेश सहमंत्री बुलेट सिंह, जिला संयोजक जगन्नाथ नायक व अन्य ने संयुक्त रूप से उक्त जानकारी दी.
वे मंगलवार को बिष्टुपुर के तुलसी भवन स्थित परिषद कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत राज्य भर के 3000 गांवों में 1000 कार्यकर्ता जायेंगे. वहां की समस्याओं से अवगत होंगे. इस सामाजिक सर्वेक्षण कार्यक्रम को लेकर तुलसी भवन में एक कार्यशाला हुई, जिसमें शहर समेत बहरागोड़ा, चांडिल, सरायकेला, चाईबासा समेत कोल्हान के विभिन्न हिस्सों से आये कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. संवाददाता सम्मेलन में परिषद के प सिंहभूम जिला संयोजक अभिषेक आचार्या, विभाग संयोजक सतनाम सिंह व महानगर मंत्री अखिलेश सिंह उपस्थित थे.