इन लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था की तारीफ की. टीम को टीएमएच के अधिकारियों ने पूरी व्यवस्था की जानकारी दी. यह भी बताया कि किस तरह समय के साथ इसमें सुधार किया गया है और आगे क्या सुधार होने वाला है. दौरे के बारे में वीरेंद्र कुमार ने बताया कि टीएमएच के साथ-साथ कई अन्य अस्पतालों को भी देखा गया है ताकि रिम्स में बेहतर व्यवस्था दी जा सके.
Advertisement
मुआयना: विशेषज्ञों ने की व्यवस्था की तारीफ, कहा टीएमएच की तर्ज पर विकसित होगा रिम्स
जमशेदपुर : रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (रिम्स) को टीएमएच की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. बुधवार को रिम्स के विशेषज्ञों और प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम ने टीएमएच का दौरा किया. टीम में रिम्स की डायटिशियन कुमारी मीनाक्षी, इंफ्रास्ट्रक्चर विभाग के मनीष चंद्र चौधरी, इक्वीपमेंट विभाग के शशि कुमार और बिल्डिंग मेंटेनेंस से […]
जमशेदपुर : रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (रिम्स) को टीएमएच की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. बुधवार को रिम्स के विशेषज्ञों और प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम ने टीएमएच का दौरा किया. टीम में रिम्स की डायटिशियन कुमारी मीनाक्षी, इंफ्रास्ट्रक्चर विभाग के मनीष चंद्र चौधरी, इक्वीपमेंट विभाग के शशि कुमार और बिल्डिंग मेंटेनेंस से वीरेंद्र कुमार शामिल थे.
बर्न केयर यूनिट से लेकर किचेन तक की व्यवस्था देखी
टीएमएच भ्रमण के दौरान रिम्स की टीम ने बर्न केयर यूनिट (बीसीयू), क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू), किचेन समेत तमाम चीजों को देखा ताकि उसे रिम्स में भी लागू किया जा सके. टीम ने इमरजेंसी की व्यवस्था को भी करीब से देखा. इसके अलावा अस्पताल की प्रशासनिक व्यवस्था, चिकित्सकों काे मैनेज करने के तौर-तरीके, इक्वीपमेंट की जरूरतों की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement