जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने कहा है कि कंपनी को पूरी तरह संभलने में अभी वक्त लगेगा. कंपनी अभी 50 फीसदी ही उत्पादन कर पा रही है. 10 हजार गाड़ियों के उत्पादन लक्ष्य के विपरीत 5000 से 5500 ही उत्पादन हो पा रहा है. हालात ठीक नहीं है. माइनिंग सेक्टर से लेकर बाजार का हर क्षेत्र प्रभावित है, जिसका सीधा असर ऑटोमोटिव सेक्टर पर पड़ रहा है.
श्री लाल सीआइआइ के प्रेस कांफ्रेंस के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि दिसंबर माह से जनवरी में हालात पहले से बेहतर है, लेकिन पूरी तरह स्थिति सुधरी नहीं है. सप्लाइ और डिमांड में अगर स्थिति बेहतर रहेगी तो क्लोजर नहीं लिया जायेगा. लेकिन परिस्थिति ठीक नहीं रहेगी तो गाड़ियों को तैयार कर डंप करने की बजाय हम लोग क्लोजर ले लेते हैं, लेकिन अब तक क्लोजर लिया जायेगा या नहीं, इस पर किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है.
श्री लाल ने कहा कि यह सही है कि भारत सरकार ने कुछ प्रावधान रक्षा क्षेत्र में किया है. हम लोग भी इसके लिए तैयार है. उम्मीद है अभी बेहतर ऑर्डर मिलेगा, लेकिन हालात पूरी तरह संभल जायेगा, यह संभव नहीं लगता है. उन्होंने बताया कि सरकार को आगे बढ़कर इस मामले में कदम उठाना चाहिए ताकि बेहतर तरीके से निवेश हो सके और कंपनियों को भी बचायी जा सके. मंदी के इस स्थिति से निबटने के लिए हर संभव कोशिश हो रही है, लेकिन सरकार की ओर से मदद की आस जरूर है.