सरायकेला: डीसी केएन झा ने राजस्व विभाग व आंतरिक संसाधन समिति की बैठक कर राजस्व वसूली की समीक्षा की. उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को लंबित म्यूटेशन संबंधी मामलों का अविलंब निष्पादन करने सहित राजस्व वसूली में तेजी लाने, सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने व विभिन्न योजनाओं के लिए मांगी गयी जमीन के लिए सरकारी भूखंड चयनित कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में ऑनलाइन म्यूटेशन व डिजिटल मैप के बारे में भी जानकारी ली.
पहले चरण में जिला के तीन अंचल का डिजिटल मैप तैयार किया जा रहा है. इस पर कार्य कर रही कंपनी को तेजी लाने के लिए कहा गया. बैठक में एडीसी सीके सिंह, अंचल की सीओ मां देव प्रिया, मुकेश कुमार माछुवा के अलावा अन्य सीओ उपस्थित थे.
उत्पाद विभाग ने लक्ष्य पार किया
आंतरिक संसाधन समिति की बैठक में उपायुक्त ने राजस्व वसूली की समीक्षा की. बैठक में उत्पाद विभाग का राजस्व वसूली लक्ष्य से अधिक पाया गया. खनन व परिवहन विभाग का काम संतोषजनक पाया गया. वहीं दूसरी ओर निबंधन विभाग के राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी ने डीटीओ को वाहन जांच अभियान जारी रखने का निर्देश दिया. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी का भी सहयोग लेने को कहा. इस बैठक में एडीसी सीके सिंह, एसडीओ चांडिल मंजुनाथ भजंत्री, डीटीओ नीलम लता, जिला उत्पाद अधीक्षक एके मिश्र आदि अधिकारी उपस्थित थे.