न्यायालय में पेश किये गये संदिग्ध
Advertisement
कटकी-समी सात दिनों की पुलिस रिमांड पर
न्यायालय में पेश किये गये संदिग्ध जमशेदपुर : दिल्ली की तिहाड़ जेल से ट्रांजिट रिमांड पर शहर लाये गये अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी तथा धातकीडीह के अब्दुल समी को मंगलवार की सुबह कोर्ट में पेश किया गया. दिल्ली पुलिस के साथ मामले की जांच अधिकारी डीएसपी जसिंता केरकेट्टा व थानेदार अनुज कुमार […]
जमशेदपुर : दिल्ली की तिहाड़ जेल से ट्रांजिट रिमांड पर शहर लाये गये अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी तथा धातकीडीह के अब्दुल समी को मंगलवार की सुबह कोर्ट में पेश किया गया. दिल्ली पुलिस के साथ मामले की जांच अधिकारी डीएसपी जसिंता केरकेट्टा व थानेदार अनुज कुमार दोनों संदिग्ध को लेकर प्रिंसिपल जज की अदालत में गये और ट्रांजिट रिमांड से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किया. अदालत ने दोनों को बिष्टुपुर थाने में 25 जनवरी को दर्ज मामले में रिमांड करते हुए घाघीडीह जेल भेजने का निर्देश दिया.
दूसरी तरफ डीएसपी जसिंता केरकेट्टा ने मामले की सुनवाई कर रही सीजेएम की अदालत में 15 दिनों की पुलिस रिमांड पर लेने की अरजी दी. अदालत ने सात दिनों की रिमांड की मंजूरी दी. पुलिस दोनों को बुधवार से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस लगभग चार घंटे तक अदालत में रही.
घाघीडीह जेल शिफ्ट : दिल्ली पुलिस दोनों संदिग्ध आतंकी को हथकड़ी लगाकर कोर्ट ले गयी. कोर्ट पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों की हथकड़ी खोल दी.
आज पुलिस लेगी दोनों को कस्टडी में
संदिग्ध आतंकी समी व कटकी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाती पुलिस.
समी की तरफ से किसी ने नहीं की पैरवी
अदालत में समी की तरफ से कोई वकील पैरवी के लिए नहीं पहुंचा. बाद में पता चला कि समी की तरफ से एक वकील को पैरवी के लिए तैयार किया गया था, लेकिन वकीलों के ही एक धड़े के विरोध को देखते हुए उन्होंने भी पैरवी से मना कर दिया. हालांकि, बार एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार तिवारी का कहना है कि किसी वकील के समी की पैरवी के मामले में विरोध से बार एसोसिएशन का कोई वास्ता नहीं है. वकीलों का काम है केस लड़ना, इसलिए वे किसी भी तरफ से मुकदमे की बेहिचक पैरवी कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement