इस संबंध में थाना में उपस्थित झामुमो नेत्री रजनी दास, पिंकी महंती व मंजू सामट ने बताया कि सैकड़ों ऐसे खाताधारी हैं, जिनके लाखों रुपये लैम्पस के पास पड़े हैं, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है. जबकि खाताधारियों को कई कारणों से सख्त जरूरी है.
Advertisement
अपने ही पैसों की खातिर चक्कर लगा रहे खाताधारी
आदित्यपुर: गम्हरिया लैम्पस के वृद्धि जमा योजना में धन लगाने वाले खाताधारी अपने ही पैसे के लिए कई माह से लैम्पस कार्यालय व थाना का चक्कर लगा रहे हैं. सोमवार को दर्जनों खाताधारी अपने पैसे निकालने के लिए गम्हरिया लैम्पस के आदित्यपुर स्थित अपना बैंक पहुंचे. वहां पुन: कर्मचारियों ने राशि भुगतान में टालमटोल का […]
आदित्यपुर: गम्हरिया लैम्पस के वृद्धि जमा योजना में धन लगाने वाले खाताधारी अपने ही पैसे के लिए कई माह से लैम्पस कार्यालय व थाना का चक्कर लगा रहे हैं. सोमवार को दर्जनों खाताधारी अपने पैसे निकालने के लिए गम्हरिया लैम्पस के आदित्यपुर स्थित अपना बैंक पहुंचे. वहां पुन: कर्मचारियों ने राशि भुगतान में टालमटोल का रूख अपनाया. इससे हताश व नाराज खाताधारी कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी को पकड़कर थाना ले आये. साथ ही इसकी शिकायत पुलिस से की.
इस संबंध में थाना में उपस्थित झामुमो नेत्री रजनी दास, पिंकी महंती व मंजू सामट ने बताया कि सैकड़ों ऐसे खाताधारी हैं, जिनके लाखों रुपये लैम्पस के पास पड़े हैं, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है. जबकि खाताधारियों को कई कारणों से सख्त जरूरी है.
ऋण धारकों से पिछले दिनों करीब सात लाख रुपये वसूले गये हैं. जिसका भुगतान खाताधारियों के बीच कर दिया गया है. जैसे-जैसे राशि वसूली जायेगी, खाताधारियों को उनके पैसे वापस किये जायेंगे.
बास्को बेसरा, चेयरमैन, गम्हरिया लैम्पस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement