21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को वर्कर्स यूनियन: महामंत्री खेमे के दावे को अध्यक्ष गुट ने किया खारिज, कमेटी मीटिंग में चार प्रस्ताव पारित

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल हॉल में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित आपात कमेटी मीटिंग में चार प्रस्ताव पारित किये गये. दोपहर तीन बजे शुरू हुई आपात कमेटी मीटिंग 47 मिनट तक चली. महामंत्री प्रकाश कुमार ने कमेटी मीटिंग को जहां शांतिपूर्ण […]

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल हॉल में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित आपात कमेटी मीटिंग में चार प्रस्ताव पारित किये गये. दोपहर तीन बजे शुरू हुई आपात कमेटी मीटिंग 47 मिनट तक चली. महामंत्री प्रकाश कुमार ने कमेटी मीटिंग को जहां शांतिपूर्ण माहौल में होने का दावा किया है वहीं यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार की टीम ने इस दावे को खारिज करते हुए कमेटी मीटिंग का नाम दिये जाने पर आपत्ति जतायी है.
बैठक को लेकर आरोप-प्रत्यारोप : महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते के अलावा कमेटी मेंबर संतोष सिंह, वरुण कुमार, संजय मिश्रा, अमल सिंह, कन्हैया सिंह, आरके तिवारी, बीडी झा, लालू चौधरी, संजीव दास, मनोज कुमार सहित अन्य ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर समेत 60 सदस्य मौजूद थे. इधर, टेल्को वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट अजय भगत ने कहा कि आज की बैठक में मात्र 20 से 25 कमेटी मेंबरों ने भाग लिया. बाकी कमेटी मेंबरों का समर्थन अध्यक्ष को है.
कमेटी मेंबर अशोक मिश्रा ने कहा कि मीटिंग कहे जाने का विरोध होगा. आपात बैठक के लिए आवश्यक प्रावधानों का पालन नहीं किया गया. इसमें आधे से ज्यादा बाहरी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें