9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 व 24 को शहर में नहीं चलेगी बसें

जमशेदपुर: 23 और 24 अप्रैल काे शहर में चलने वाली मिनी बसे और लंबी दूरी की बसों का परिचालन बंद रहेगा. जिला प्रशासन ने 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए सभी बस एसोसिएशन को 23 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक बसों को को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रांगण में जमा करने […]

जमशेदपुर: 23 और 24 अप्रैल काे शहर में चलने वाली मिनी बसे और लंबी दूरी की बसों का परिचालन बंद रहेगा. जिला प्रशासन ने 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए सभी बस एसोसिएशन को 23 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक बसों को को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रांगण में जमा करने का निर्देश दिया है.
प्रशासन को पांच सौ बसें और लगभग सौ छोटी वाहनों की आवश्यकता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिये जरूरत है. इन बसों से लोगों को कार्यक्रम स्थल जेआरडी कॉम्प्लेक्स तक लाया जायेगा. छोटे वाहनों का उपयोग पीएम के कार्यक्रम में भाग लेने वाले वीआइपी को लाने में किया जायेगा.
बसें पकड़ी जा रहीं. प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम को लेकर बसों की धरपकड़ प्रशासन ने तेज कर दी है. ग्रामीण क्षेत्रों के सभी थानेदारों और ब्लॉक के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चलने वाले बसों को पकड़ने का आदेश दिया गया है. जमशेदपुर से लेकर घाटशिला, बहरागोड़ा, पोटका सहित सभी प्रखंडों में बसों को पकड़ी जा रही है. 23 अप्रैल की शाम को ही पंचायतों में बसों को पहुंच दिया जायेगा. 24 अप्रैल की सुबह लोग इन बसों से समारोह स्थल पर पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें