जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन में अध्यक्ष पद पर रघुनाथ पांडेय और वीडी गोपाल आमने- सामने हो सकते हैं. बुधवार को पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और महामंत्री एसएल दास ने सबसे पहले नामांकन फॉर्म खरीदा.
इसके अलावा कार्यकारी अध्यक्ष वीडी गोपाल कृष्णा ने भी अपनी टीम के साथ नामांकन फॉर्म खरीदा. वीडी गोपाल कृष्णा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फॉर्म खरीदा है.
हालांकि, नामांकन फॉर्म भरने के वक्त इसमें बदलाव भी संभव है. नामांकन फॉर्म लेने के लिए जुस्को श्रमिक यूनियन के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में आज काफी भीड़ रही. आज नामांकन पत्र खरीदने वालों में पदाधिकारियों के लिए 62 लोगों ने जबकि कमेटी मेंबर के लिए 65 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है. इस बीच दो विभागों में दो प्रत्याशियों के खिलाफ किसी ने अपना नामांकन ही नहीं खरीदा. लिहाजा, वे लोग निर्विरोध रहे.