इसके अलावा जलापूर्ति के निर्धारित समय में क्षेत्र में बिजली कटे रहने से फ्लैट, अपार्टमेंट व घर-घर में पानी की टंकी नहीं भर पा रही है. लोग टैंकर या गैलेन से पानी खरीद-खरीद कर काम चला रहे हैं.
Advertisement
मानगो : लोड शेडिंग ने बिगाड़ी जलापूर्ति
जमशेदपुर: भीषण गरमी में मानगो की ढाई लाख आबादी बिजली-पानी को लेकर परेशान है. यहां छह-छह घंटे रोजाना लोड शेडिंग के नाम पर बिजली आपूर्ति काट दी जा रही है. इस कारण मानगो के कुल छह जोन में रोजाना हो रहे 33 मिलियन लीटर डिस्चार्ज (3.30 करोड़ लीटर) जलापूर्ति शिड्यूल बिगड़ गया है. छह जोन […]
जमशेदपुर: भीषण गरमी में मानगो की ढाई लाख आबादी बिजली-पानी को लेकर परेशान है. यहां छह-छह घंटे रोजाना लोड शेडिंग के नाम पर बिजली आपूर्ति काट दी जा रही है. इस कारण मानगो के कुल छह जोन में रोजाना हो रहे 33 मिलियन लीटर डिस्चार्ज (3.30 करोड़ लीटर) जलापूर्ति शिड्यूल बिगड़ गया है.
छह जोन में कुल पांच बड़े जल मीनार से जलापूर्ति की जाती है, इसमें लगे मोटर अलग-अलग बिजली के फीडर से जुड़े हुए हैं, इसके अलावा फिल्टर प्लांट अौर सुवर्णरेखा नदी में लगे इंटेकबेल में अलग-अलग मोटर बिजली से संचालित है, इसमें एक मोटर में बिजली रहने अौर दूसरा मोटर में बिजली नहीं रहने से ना तो समय पर पानी की टंकी भर रही है अौर ना आपूर्ति सही से हो पा रही है. जितना जलापूर्ति हो रही है, उसमें 40-50 फीसदी की कटौती की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement