Advertisement
प्रचंड तपिश: रोज टूट रहा रिकॉर्ड, पारा 45.2॰
जमशेदपुर: पूरा शहर व आसपास इन दिनों लू की चपेट में है. मौसम के मिजाज को देखते हुए आगामी दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है. ऐसा हुआ, तो अप्रैल माह में ही पिछले 10 वर्षों से अधिक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकते हैं. मंगलवार के तापमान ने पिछले कई वर्षों के […]
जमशेदपुर: पूरा शहर व आसपास इन दिनों लू की चपेट में है. मौसम के मिजाज को देखते हुए आगामी दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है. ऐसा हुआ, तो अप्रैल माह में ही पिछले 10 वर्षों से अधिक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकते हैं. मंगलवार के तापमान ने पिछले कई वर्षों के अप्रैल माह में दर्ज रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.
तपिश के कारण लोग घर-ऑफिस में ही दुबके रहे. सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति देखी गयी. इस दिन अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस (इस मौसम का सर्वाधिक) से अधिक दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 27.3 दर्ज किया गया. तपिश के साथ उमस भी बढ़ने लगी. आर्द्रता अधिकतम 62 व न्यूनतम 11 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी अधिकतम तापमान 45.0 और न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.
22 को पारा पहुंच सकता है 46 पर. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह के दौरान झुलसा देनेवाली तपिश और लू के कहर से राहत की संभावना नहीं है. अगले दो दिन तक पारा 45.0 डिग्री के करीब रहने की संभावना है, वहीं 22 अप्रैल को यह 46.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके बाद भी 25 अप्रैल तक तापमान 43.0 से 45.0 के बीच रहने की संभावना है.
इस साल टूट सकता है 1942 का रिकॉर्ड. बढ़ते तापमान के मद्देनजर मौसम विज्ञानियों ने पिछले कई वर्ष का रिकॉर्ड ध्वस्त होने की संभावना जतायी है. हालांकि 11 जून 1942 को शहर का तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो अब तक सर्वाधिक तापमान का रिकार्ड रहा है. इसके अलावा पिछले नौ-10 वर्षों के दौरान 19 अप्रैल 2010 को तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इन दिनों जिस तरह पारा लगातार चढ़ता जा रहा है, उसके मद्देनजर माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान बारिश नहीं हुई, तो तापमान अब तक के वर्षों पुराने अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
फिलहाल राज्य या आसपास के किसी राज्य में कोई सिस्टम नहीं बना है, न ही कहीं इसके संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में अगले चार-पांच दिनों तक तापमान में वृद्धि और लू का कहर जारी रहने की संभावना है.
आरके महतो, पूर्वानुमान पदाधिकारी, मौसम विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement