13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट से जेआरडी तक का लिया जायजा

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम. दो केंद्रीय मंत्रियों ने की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों के साथ मीटिंग शहर पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत और पंचायती राज (राज्य) मंत्री निहालचंद्र, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़े पहलुओं की समीक्षा की, अबतक की तैयारियों को संतोष जनक बताया. जमशेदपुर : 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम. दो केंद्रीय मंत्रियों ने की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों के साथ मीटिंग
शहर पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत और पंचायती राज (राज्य) मंत्री निहालचंद्र, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़े पहलुओं की समीक्षा की, अबतक की तैयारियों को संतोष जनक बताया.
जमशेदपुर : 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर के कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करने केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत और पंचायती राज (राज्य) मंत्री निहाल चंद्र शनिवार को शहर पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की तैयारियों की समीक्षा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को जमशेदपुर से 33 लाख पंचायत प्रतिनिधियों को रेडियो और टीवी के माध्यम से संबोधित करेंगे. दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने सबसे पहले सर्किट हाउस के बंद कमरे में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल समेत तमाम अधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, भाजयुमो प्रदेश मंत्री कुलवंत सिंह बंटी समेत तमाम लोग मौजूद थे. समीक्षा के दौरान कुछ सुधार को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसके बाद दोनों मंत्री सोनारी एयरपोर्ट गये. वहां एयरपोर्ट की व्यवस्था देखी.
प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था से लेकर हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर के उतारने का इंतजाम देखा. इसके बाद प्रधानमंत्री के रूट चार्ट को देखा और पूरे रास्ते का जायजा लिया. इसके बाद दोनों मंत्री जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स पहुंचे और वहां व्यवस्था का जायजा लिया. यहां की व्यवस्था से संतुष्ट मंत्रियों ने उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से बात की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
कार्यकर्ताओं में उत्साह : केंद्रीय मंत्री निहाल चंद्र ने बताया कि हालांकि यहां का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, लेकिन पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. वे जी-जान से जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री यहां से देश के सभी गांव और पंचायतों को संबोधित करेंगे.
बिहार-झारखंड की पंचायतों पर 5000 करोड़ खर्च
पंचायती राज मंत्री (राज्य मंत्री) निहालचंद्र ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए पंचायतों तक सीधे पैसा भेजा जा रहा है. पंचायत के विकास के लिए केंद्र सरकार 2 लाख 292 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. 5000 करोड़ रुपये बिहार-झारखंड में खर्च होंगे.श्री नेहालचंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हर व्यक्ति देख सके, इसके लिए स्क्रीन लगाये जा रहे हैं. स्टेज से लेकर तमाम इंतजाम बेहतर हैं.
विकास की नींव रखेंगे पीएम
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के बाद झारखंड के विकास की नींव रखी जायेगी. झारखंड के लिए यह खास अवसर होगा, जहां से पीएम देश भर की पंचायतों को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को शहर में प्रभात फेरी निकाली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें